Kerala Governor Facebook Hacked : फेसबुक अकाउंट हैक होने की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। हैकर यूसर्ज का अकाउंट हैक करके कभी अश्लील मैसेज लोगों की वॉल शेयर करते है और साथ ही उनके जानने वालों पैसे की डिमांड करते हैं। वहीं अब केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है। हालांकि समय रहते राज्यपाल को पता चल गया और उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस और सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक को दे दी है।
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने ट्टीट करते हुए जानकारी दी कि “मेरा फेसबुक पेज आज सुबह से हैक किया गया प्रतीत होता है। मामले की सूचना फेसबुक और पुलिस को दी गई है और पेज को बहाल करने के प्रयास जारी हैं”।
हालांकि पुलिस और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को घटना की सूचना देने के कई घंटे बाद भी केरल राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के अकाउंट से अनधिकृत पोस्ट को हटाया जाना बाकी था। अकाउंट पर तीन पोस्ट थे जो हार्डवेयर या निर्माण से संबंधित वीडियो थे। साथ ही अरबी में इसका डिटेल भी दिया गया है। राजभवन सूत्र के अनुसार राज्यपाल के खाते को बहाल करने में समय लगेगा। केरल राजभवन के द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि उन्हें सुबह से ही अपना फेसबुक पेज हैक लग रहा था। जिसकी सूचना तुरंत फेसबुक को आधिकारिक तौर पर दे दी गई है। अब पेज को रीस्टोर करने का प्रयास किया जा रहा है।