केरल के चित्रेश बने Mr. Universe 2019, ये खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बॉडीबिल्डर
भारतीय बॉडी बिल्डर चित्रेश नटसन मिस्टर यूनिवर्स 2019 का खिताब पाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. 11वें विश्व बॉडीबिल्डिंग और फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप (WBPF) 2019 में चैंपियन ऑफ चैंपियंस का खिताब चित्रेश ने अपने नाम किया. विश्व बॉडीबिल्डिंग और फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन 5 नवंबर से 10 नवंबर के बीच दक्षिण कोरिया के जेजू द्वीप शहर में किया गया था.
यह चैंपियनशिप वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स ने आयोजित की थी. केरल के रहने वाले 33 वर्षीय चित्रेश ने WBPF 2019 प्रतियोगिता में 90 किलोग्राम वर्ग में खिताब जीता.
इस प्रतियोगिता में 38 देशों के बॉडी बिल्डर्स ने भाग लिया था. इस चैंपियनशिप में भारत ने कुल 23 पदक जीते, जिसमें 6 स्वर्ण, 13 रजत और 4 कांस्य पदक शामिल हैं.
भारत ने टीम चैम्पियनशिप कैटेगरी में दूसरा स्थान भी हासिल किया, जिसमें थाईलैंड पहले स्थान पर रहा.
वहीं अपनी जीत से चित्रेश काफी खुश हैं चित्रेश ने कहा, “मैं पिछले दस साल से बॉडी बिल्डिंग में हूं. इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पहले तो मैंने ट्रायल्स क्वालिफाई किए, जिसके बाद मैं भारतीय टीम में शामिल हुआ.
इसके बाद मैंने चैंपियनशिप के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी थी. इस साल के शुरुआत में एशियन बॉडीबिल्डिंग और फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप जीतने के बाद मैंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लिया. मैं बहुत खुश हूं कि मैं अपने देश भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता.”
चित्रेश जब बॉडीबिल्डिंग का हिस्सा नहीं बने थे, तब वे डांस करना पसंद करते थे. उन्हें लैटिन डांस करना भी आता है.