अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

केजरीवाल सरकार अब ई-साइकिल के मॉडलों पर देगी सब्सिडी, देखें किस पर कितनी छूट

अनादि न्यूज़ डॉट कॉमदिल्ली सरकार ने सब्सिडी के लिए ई-साइकिल के मॉडलों को मंजूरी दे दी है। इन साइकिलों पर सरकार पांच हजार रुपये सब्सिडी देगी। पहले बैच में ई-साइकिल के पांच मॉडलों को चुना गया है, जिनकी कीमत भी जारी की गई है। इनमें से पहले एक हजार साइकिल पर पांच हजार रुपये की सब्सिडी के साथ दो हजार रुपये की अतिरिक्त छूट प्रदान की जाएगी। अब माना जा रहा है कि जल्द ही ई-साइकिल की बिक्री प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

FOOD FLIX, NEAR AMBUJA MALL, SCIENCE CENTRE ROAD, RAIPUR
0771-3585154, 82690-47222

दिल्ली देश का पहला ऐसा राज्य होगा जो ई-साइकिल की खरीद पर भी सब्सिडी प्रदान करेगा। ऑन रोड सबसे सस्ती साइकिल 23 हजार 499 रुपये की होगी, जबकि सबसे महंगी साइकिल 47 हजार 499 रुपये की होगी। सरकार ने जिन ई-साइकिल के मॉडल को मंजूरी दी है, उनमें सबसे अधिक हीरो की एफ6आई और वीन कार्गो मॉडल एक बार चार्ज होने पर 52 किमी दूरी तय करेगी। वहीं, एफ6आई एक बार में चार्ज होने पर 45 किलोमीटर का सफर तय करेगी।

FOOD FLIX, NEAR AMBUJA MALL, SCIENCE CENTRE ROAD, RAIPUR
0771-3585154, 82690-47222

दिल्ली के लिए अहम दिन : डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन ऑफ दिल्ली (डीडीसी) के उपाध्यक्ष जस्मिन शाह ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा कि आज दिल्ली के लिहाज से अहम दिन है, जब सरकार ने ई-साइकिल मॉडल से जुड़े पहले बैच को स्वीकृति प्रदान की है, जिनकी खरीद पर सरकार लोगों को सब्सिडी प्रदान करेगी।

FOOD FLIX
NEAR AMBUJA MALL, SCIENCE CENTRE ROAD, RAIPUR
0771-3585154, 82690-47222

साइकिल मॉडल रेंज (किमी.) कीमत डिस्काउंट अतिरिक्त ऑन रोड कीमत

हीरो लेक्ट्रो सी6 33.72 34,499 5500 2000 27,499

हीरो लेक्ट्रो सी8आई 29.95 39,999 5500 2000 32,499

हीरो लेक्ट्रो एफ6आई 45.00 54,999 5500 2000 47,499

See also  संसद का शीतकालीन सत्र: राज्यसभा, लोकसभा दोपहर 12 बजे तक स्थगित,