अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

केजरीवाल को असम के सीएम का जवाब, पेरिस और लंदन की बात करने वाले आज गुवाहटी से कर रहे हैं तुलना

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बीच शुरू हुआ ट्विटर वॉर अब जुबानी जंग में तब्दील हो गया है। केजरीवाल की ओर से लगाए गए आरोपों का हिमंत बिस्वा सरमा ने जवाब दिया है। रविवार को उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अपने स्कूलों की तुलना असम से क्यों करते हैं अगर उन्हें तुलना करनी ही है तो न्यूयॉर्क और टोक्यो से करनी चाहिए, क्योंकि दिल्ली देश की राजधानी है।

हिमंत बिस्वा सरमा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा है कि दिल्ली मुगलों के समय से भारत की राजधानी रही है, आप दिल्ली को लंदन और पेरिस जैसा बनाने के वादे के साथ सत्ता में आए थे, लेकिन अब दिल्ली की तुलना गुवाहटी और शिलॉन्ग से कर रहे हैं, हमारे पास संसाधन अच्छे नहीं हैं, लेकिन फिर भी मैं अपने राज्य में 40 हजार स्कूल चलाता हूं और आप सिर्फ 1200 स्कूल चलाते हैं। हिमंत बिस्वा सरमा ने आगे कहा कि केजरीवाल जी चाहते थे कि मैं उन्हें असम बुलाऊं। मैं मनीष सिसोदिया को पहले ही आमंत्रित कर चुका हूं, उन्हें कोर्ट से भी नोटिस मिला होगा और अगर वो भी आना चाहें तो आ सकते हैं।

दोनों मुख्यमंत्रियों के छिड़ा था ट्विटर वॉर:

आपको बता दें कि हिमंत बिस्वा सरमा के इस बयान से पहले केजरीवाल और उनके बीच ट्विटर वॉर चल रहा था। पहले असम के मुख्यमंत्री ने अरविंद केजरीवाल को उनके पुराने वादों को लेकर घेरा था, जिसके जवाब में केजरीवाल ने असम के सीएम को कहा था कि बताईए मैं आपके स्कूल देखने के लिए कब आऊं? इससे पहले हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कि आप दिल्ली को लंदन और पेरिस जैसा बनाने के वादे के साथ सत्ता में आए थे, याद है न अरविंद केजरीवाल जी? कुछ नहीं कर पाए तो दिल्ली की तुलना असम व नॉर्थईस्ट के छोटे शहरों से करने लगे!

See also  चुनावी मौसम के बीच आईपीएल में कमेंट्री करते दिखेंगे नवजोत सिंह सिद्धू