अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, पटना: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर आज पटना पहुंचेंगे। दूसरे और अंतिम दिन शाह राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के गढ़ गोपालगंज में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरे में गृहमंत्री बिहार को करोड़ों की सौगात भी देंगे। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट के जरिए उनका स्वागत किया है। लिखा – नव भारत के नव चाणक्य, कुशल संगठनकर्ता, करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत, दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति के प्रतीक, यशस्वी केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री, भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, अमित शाह जी का बिहार की ऐतिहासिक धरती पर हार्दिक स्वागत-अभिनंदन है!
शाह के दौरे को लेकर भाजपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार को कहा, ‘अमित शाह के शाम 7.45 बजे पटना हवाई अड्डे पर पहुंचने की संभावना है। वे पार्टी विधायकों से बातचीत के लिए सीधे भाजपा मुख्यालय जाएंगे। इसके बाद देर रात पार्टी कोर कमेटी की बैठक होगी। रविवार को पटना में सहकारिता विभाग के एक समारोह को संबोधित करने के बाद शाह गोपालगंज जिले में एक रैली के लिए रवाना होंगे।’ बिहार भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘गोपालगंज से लौटने के बाद शाह राजग की महत्वपूर्ण बैठक के लिए मुख्यमंत्री के आवास पर जाएंगे, उसके बाद वह अपनी वापसी की उड़ान भरेंगे।’
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के लिहाज से अमित शाह का यह दौरा काफी अहम है। इसे एनडीए की चुनावी तैयारियों को रफ्तार देने के साथ ही गठबंधन के एजेंडे को मजबूत करने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। पार्टी के मुताबिक शाह बीजेपी सांसदों, विधायकों और मंत्रियों के साथ बैठक कर संगठन को मजबूती देने पर मंथन करेंगे। वहीं, राजद प्रमुख के गढ़ गोपालगंज में होने वाली जनसभा से यह संदेश देने की कोशिश होगी कि केंद्र और राज्य में गठबंधन की सरकार पूरी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतर रही है। इसके जरिए विपक्ष, खासकर महागठबंधन (राजद-कांग्रेस-वामदल), को स्पष्ट संकेत दिया जाएगा कि एनडीए आक्रामक रणनीति के साथ मैदान में उतरने वाली है।