अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन

कुल्हाड़ीघाट मुठभेड़ में शामिल बहादुर जवानों को CM साय ने दी बधाई

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। कुल्हाड़ीघाट मुठभेड़ में शामिल बहादुर जवानों को CM साय ने बधाई दी है। हौसला बढ़ाते हुए सीएम ने X के जरिए कहा , गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना अंतर्गत कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ रविवार रात से अब तक जारी मुठभेड़ में 10 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मार्च 2026 तक देश-प्रदेश में नक्सलवाद के खात्मे के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संकल्प को मजबूती प्रदान करते हुए सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। जवानों को मिली यह कामयाबी सराहनीय है। उनकी बहादुरी को सलाम करता हूं। हमारी डबल इंजन की सरकार में निश्चित ही हमारा छत्तीसगढ़ मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त होकर रहेगा।

See also  देश में संविधान और कानून सबके लिए बराबर : मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल