अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन

किसान की हत्या, पहुंचा था प्लॉट की रखवाली करने

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम ,बिलासपुर। कड़े कानून के बाद भी प्रदेश में अपराध का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां एक दिन अलग अलग जिले से हत्या चाकूबाजी जैसे कई अपराधिक घटनाएं सामने आ रही है। लगातार अपराधी पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बिलासपुर जिले से सामने आया है, जहां एक किसान की हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार, घटना तखतपुर थाना क्षेत्र के पकरिया का है। दरअसल, किसान रात में प्लॉट की रखवाली करने के लिए गया हुआ था। जिसके बाद आज सुबह उसकी लाश प्लॉट में ही मिली। जिसके बाद इसकी ​सूचना ​पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पुलिस अब घटना स्थल पहुंची हुई है और मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि पकरिया निवासी किसान मनोहर जोशी जिनका गांव में ही खेत है। बताया जा रहा है कि रोजाना की तरह कल रात में भी वो अपने घर से खाना खाकर खेत की रखवाली करने के लिए गया था। लेकिन देर सुबह तक जब वो वापस नहीं आए तो परिजनों ने वहां जाकर देखा तो वहां पर किसान की लाश पड़ी थी। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। बताया जा रहा है कि किसान की हत्या पंप के तार से गलादबाकर की गई है। क्योंकि किसान के गले में पंप का वायर लपटा हुआ है।