संदीप गौतम, अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, धर्म-दर्शन। मान्यता है कि सोमवार को भगवान शिव और माता पार्वती पूजा करने से वे बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं, पूजा के दौरान भगवान शिव पर बेलपत्र, धतूरा, जल और दूध चढ़ाया जाता है, इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कर साफ वस्त्र ग्रहण करें, यदि संभव हो तो मंदिर में जाकर शिवलिंग का जलाभिषेक करने के बाद व्रत का संकल्प लें। बहुत समस्या रहती हो तो जिनको कोई तकलीफ रहती है, कर्जा है, काम धंधा नहीं चलता, नौकरी नहीं मिलती तो सोमवार का दिन हो ना सुबह बेलपत्र, पानी और दूध, पहले दूध और पानी शिवलिंग पर चढ़ा दो फिर बेलपत्र रख दो।
।।त्रिदलं त्रिगुणाकारं त्रिनेत्रं च त्रियायुधं | त्रिजन्म पापसंहारम् एकबिल्वं शिवार्पणं।।
पाँच बत्ती वाला दीपक जलाकर रख कर बैठकर थोडा अपना गुरुमंत्र जप करना चाहिए इससे जप भी हो जायेगा, जप का जप, पूजा की पूजा, काम का काम हो जाएगा।
मंगलवार को 2 मिनट लगेंगे अगर गन्ने का रस मिल जाय थोडा सा या घर पर निकाल सकते है। वो थोडा रस शिवलिंग पर चढ़ा दिया।
।।मृत्युंजय महादेव त्राहिमाम् शरणागतमं | जन्म मृत्यु जराव्याधि पीड़ितं कर्मबंधनेहि।।
बुधवार को थोडा जप कर लिया जल आदि चढ़ा दिया, नारियल रख दिया अगर हो तो नहीं तो कोई जरुरत नहीं है | जिनको ज्यादा तकलीफे है उनके लिए है और जिनको न हो तो हरि ॐ तत् सत् बाकी सब गपसप