अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक दिन पहले ही सड़क हादसा हुआ था, इस सड़क हादसे में छह कांवड़ियों की मौत हो गई थी। इस घटना को यूपी सरकार ने गंभीरता से लिया है। सरकार ने इस मामले में एक्शन लेते हुए हाथरस के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास वैद्य को हटा दिया है। विकास वैद्य को लापरवाही के आरोप में हटाया गया है। यूपी सरकार ने हाथरस के पुलिस अधीक्षक विकास वैद्य का तबादला कर दिया है। विकास वैद्य को एसपी हाथरस से हटाकर मिर्जापुर भेज दिया गया है। विकास वैद्य को 39वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक पद पर तैनाती दी गई है। विकास वैद्य की जगह देवेश कुमार पाण्डेय को हाथरस का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. देवेश कुमार पाण्डेय फिलहाल 39वीं वाहिनी पीएसी मिर्जापुर के सेनानायक पद पर तैनात हैं।