अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

कांग्रेस पार्षद ने अस्पताल पर कब्ज़ा कर ऑफिस बनाया

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बिलासपुर।  बिलासपुर नगर निगम के वार्ड-46 के कांग्रेस पार्षद ने अस्पताल पर कब्जा कर ऑफिस बना लिया है। वहीं, सामुदायिक भवन पर भी कब्जा जमा लिया था। स्थानीय लोगों की शिकायत पर नगर निगम ने दोनों भवनों को कब्जा मुक्त कराया और पार्षद के ऑफिस को हटाकर निगम के कब्जे में ले लिया। दरअसल, निगम आयुक्त अमित कुमार को शिकायत मिली थी कि, कांग्रेस पार्षद अब्दुल इब्राहिम ने सामुदायिक भवन पर कब्जा कर लिया है। वो अवैध रूप से उसका संचालन कर रहा है। यही नहीं पार्षद ने वार्ड में स्थित स्वास्थ्य केंद्र के भवन पर कब्जा कर लिया है और उसे अपना दफ्तर बना लिया है। निगम आयुक्त ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को अतिक्रमण विरोधी दस्ता के प्रभारी प्रमिल शर्मा को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। टीम पहले टीम सामुदायिक भवन पहुंची, जहां ताला लगाकर निगम ने अपने कब्जे में लिया। इसके बाद टीम स्वास्थ्य केंद्र के भवन में पहुंची।

See also  छत्‍तीसगढ़ का पहला जिला कवर्धा, जहां स्कूलों में अध्यापन से पहले गाया जाएगा राजकीय गीत