अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

कांग्रेस नेत्री शोभा ओझा की प्रेस वार्ता: अग्निपथ योजना को लेकर कही ये बात

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। केंद्र ने युवाओं के साथ विश्वासघात किया, युवाओं को देश की सेवा करने का जज्बा है, ये बहुत बड़े घर के बेटे नहीं होते, ये किसान-मजदूर का बेटे हैं, जो अपने मेहनत से सेना में जाएंगे तो उनका सम्मान बढ़ेगा। सेना से जुड़ने का एक भी बहुत बड़ा कारण रोजगार भी है।

यह बात कांग्रेस नेत्री शोभा ओझा ने अग्निपथ योजना को लेकर कही। अग्निवीर योजना के विरोध में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में शोभा ओझा ने कहा कि 50 हजार युवा सेना में भर्ती की प्रतिक्षा कर रहे थे, लेकिन उन्हें अपॉइंटमेंट लेटर नहीं बल्कि अग्निपथ योजना का लेटर दिया जा रहा है, इतनी ज्यादा बेरोजगारी पिछले 75 सालों में कभी नहीं देखी। बीजेपी ने वन रैंक वन पेंशन का नारा दिया था, उसके लागू होने की बात कही थी, असल में उस जुमले का खुलासा 2022 में नो रैंक नो पेंशन के साथ हुआ है।

कांग्रेस नेत्री ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये तुगलकी सरकार है, जो किसी भी योजना को आनन-फानन को लॉन्च करती है, लोगों के विरोध के बाद फैसले बदल देती है। 2014 में 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन आज भी काफी युवा बेरोजगार है। आज के युवा बीजेपी ऑफिस में सिक्योरिटी का काम नहीं करेंगे।