अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर। कांग्रेस की दूसरी सूची जारी नहीं होने पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस दिशाहीन और अनिर्णय की स्थिति में है. जनता कांग्रेस से दूर जा चुकी है, उनके नेतृत्व पर भरोसा नहीं है. कांग्रेस की धोखा देने की और भ्रष्टाचार करने की नियत रही है. कांग्रेस ने 5 सालों में छत्तीसगढ़ में जनता की दुर्दशा की, इसलिए कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं. कांग्रेस की टिकट पर कोई लड़ने को तैयार नहीं है.
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी के बीजेपी को रावण कहे जाने पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस का चरित्र हमेशा से उजागर हुआ है. भगवान राम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण ठुकराया. इनसे बड़े राम विरोधी हो नहीं सकते. राम के ननिहाल के लोग इन्हें सबक सिखाएंगे. 5 साल ये खुद अहंकार में डूबे थे, उनका चरित्र वैसा ही है, जैसा वह बोल रहे हैं.
वहीं राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल का उनके ही पार्टी में हो रहे विरोध पर अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने यह साबित किया कि भूपेश है तो एक छलावा है. कांग्रेस सरकार ने 5 साल में छत्तीसगढ़ की जो दुर्दशा की. छत्तीसगढ़ को दोनों हाथों से लूटा. छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ बनाया, छत्तीसगढ की जनता से कोई सरोकार नहीं रखा. 5 साल बाद आज वही बातें निकालकर बाहर आ रही हैं. कांग्रेस के लोग भी यह कह रहे हैं कि भरोसा नहीं, वो छलावा था.