अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को होगा चुनाव, 19 को मतगणना

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली। वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में अंतर्कलह मची हुई है। इस अंतर्कलह को रोकने और नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए आज कांग्रेस पार्टी की कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक हुई। इस वर्चुअल बैठक में तय हुआ है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को चुनाव होगा और 19 अक्टूबर को मतगणना होगी।

दरअसल, गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के भविष्य और उसके अगले अध्यक्ष को लेकर कई सारे सवाल उठ रहे थे। इन सवालों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ पार्टी में उठ रही अंतर्कलह को रोकने और नए अध्यक्ष के चुनाव के अंतिम कार्यक्रम पर चर्चा करने के लिए आज कार्यसमिति की वर्चुअल माध्यम से बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के चुनावों से जुड़े कार्यक्रम को मंजूरी दी जाएगी। साथ ही, इस बात पर भी चर्चा हुई कि राहुल गांधी फिर से कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान संभालेंगे या नहीं?

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वर्चुअली रूप से शामिल होकर इस बैठक की अध्यक्षता की। साथ ही, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी सीडल्यूसी की बैठक में वर्चुअल रुप से शामिल हुए। गौरतलब है कि सोनिया गांधी इस समय मेडिकल चेकअप के लिए विदेश दौरे पर हैं और राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी उनके साथ हैं। बता दें कि कांग्रेस ने कुछ ही दिन पहले नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया को टाल दिया था। कांग्रेस ने पिछले साल अक्तूबर में घोषणा की थी कि पार्टी के नए अध्यक्ष का चुनाव इस साल 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच होगा। तो वहीं, अब कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव की घोषण कर दी गई है। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को चुनाव होगा और 19 अक्टूबर को मतगणना होगी।

See also  दिल्ली में चलती मेट्रो के सामने युवक ने कूदकर दी जान, मृतक की शिनाख्त नहीं, देरी से चली रही ट्रेन