अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली। कांग्रेस ने नये अध्यक्ष के चुनाव (President’s election) के कार्यक्रम की अधिसूचना जारी (Notification issued) कर दी है। कांग्रेस के चुनाव प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के अध्यक्ष पड़ के चुनाव के लिए अधिसूचना आज जारी कर दी गई है और 24 से 30 सितंबर तक सुबह 11 बजे से अपराहन 3 तक किसी भी दिन नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच (scrutiny of nomination papers) का काम एक अक्टूबर को होगा और जिन उम्मीदवारों के नाम सही पाए जाएंगे उसी दिन शाम तक उनकी सूची भी जारी कर दी जाएगी।

आठ अक्टूबर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं। चुनाव प्रभारी ने बताया कि 8 अक्टूबर को शाम 5 बजे के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी और फिर 17 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से 4 बजे तक सभी प्रदेश मुख्यालयों में अध्यक्ष पद के लिए मतदान किया जाएगा। पार्टी मुख्यालय में 19 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू होगी और मतों की गणना का काम पूरा होने के बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

See also  Mercedes-Benz GLC की क्रैश टेस्ट रेटिंग सबसे बेहतरीन है, फिर साइरस मिस्त्री की क्यों नहीं बची जान ? जानिए