अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायगढ़ । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा 23 जून 2024 को दो पाली में टीईटी एवं पीपीटी की आयोजित की जायेगी। जिसमें प्रात: 9 से दोपहर 12.15 बजे तक पीपीटी एवं प्रात: 9.30 से दोपहर 12.15 बजे तक टीईटी परीक्षा होगी। कक्षा 01 से 05 कक्षा अध्यापन करने वालों के लिए सायं की पाली को 2 से 4.45 बजे तक टीईटी, कक्षा 06 से 08 तक अध्ययन करने वालों के लिये परीक्षा आयोजित की जायेगी।
जिसमें रायगढ़ जिले के अंतर्गत प्रथम प्रात: की पाली में पीपीटी के लिये 07 परीक्षा केंद्र एवं टीईटी के लिये 34 केंद्र कुल 41 परीक्षा केंद्र बनाये गये है। जिसमें जिसमें प्रात: की पाली में पीपीटी परीक्षा के लिए निर्धारित 07 परीक्षा केंद्रों में 1872 परीक्षार्थी एवं टीईटी परीक्षा के लिये निर्धारित 34 परीक्षा केंद्रों में 9861 परीक्षार्थी पंजीकृत है। इसी तरह शाम की पाली में 50 परीक्षा केंद्रों में 15254 परीक्षार्थी पंजीकृत है। उपरोक्त परीक्षा केंद्रों के लिये जिला स्तर से केन्द्रवार पर्यवेक्षक नियुक्ति की गई है।
परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर रायगढ़ द्वारा महेश शर्मा डिप्टी कलेक्टर, रायगढ़ मोबा.नं. 7746859383 को नोडल अधिकारी एवं भुवनेश्वर पटेल, एपीसी, समग्र शिक्षा मोबा.नं. 7000081311 को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन सम्पन्न करने के लिये सभी केंद्राध्यक्षों, जिला द्वारा नियुक्त आब्जर्वर एवं समन्वयक संस्था से नियुक्त ऑब्जर्वर की ब्रीफिंग 20 जून 2024 को किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ में आयोजित की गई।