अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

कर्मचारी के घर से लाखों की चोरी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायगढ़। जिले के पुसौर इलाके में चोरों ने एक सरकारी अधिकारी के सूने मकान को निशाना बनाते हुए 45 लाख रुपये की चोरी को अंजाम दिया। चोर ने मकान से बड़ी मात्रा में नकदी और सोने के गहने लेकर फरार हो गए। लगभग 45 लाख रुपये की चोरी की आशंका जताई गई है। इनमें सोने के आभूषण और नगद रुपये शामिल हैं। घटना उस समय की है जब मकान मालिक अपने परिवार सहित घर से बाहर गए हुए थे।चोरों ने घर में घुसकर पूरे घर की तलाशी ली और कीमती सामान चुरा लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुसौर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने चोरों का सुराग जुटाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा और चोरी किए गए सामान को बरामद किया जाएगा।

See also  रायपुर : ट्रैफिक आरक्षक के घर 6 लाख की चोरी