हर कोई अपनी लाइफ में अच्छे काम तो करता ही है, लेकिन जाने-अंजाने में उससे कई बार ऐसे काम हो जाते हैं, जिससे उसकी पूरी लाइफ ही बदल जाती है। अचानक से उसकी लाइफ में परेशानियां आनी शुरू हो जाती हैं। ऐसे में इंसान नहीं समझ पाता कि उसके साथ क्या हो रहा है। लेकिन बता दें कि इसके पीछे की असल वजह आपके घर में पैदा हुआ वास्तु दोष हो सकता है। आज हम आपको उसके निवारण के लिए कुछ ऐसे कामों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी सारी परेशानियों दूर हो जाएंगी।
![](http://assets-news-bcdn-ll.dailyhunt.in/cmd/resize/400x400_60/fetchdata15/images/92/dd/40/92dd400212671ca20b8b96c1b9a92c3e.jpg)
वास्तु के अनुसार हम लोग जाने अनजाने में रसोई में कुछ ऐसे काम कर देते हैं। जो हमें गरीबी की ओर ले जाते हैं। कुछ आदतों की वजह से आपको आर्थिक तंगी जैसी परेशानी पैदा हो सकती है। एक बात का ध्यान हमेशा रखें कि रसोई में जूठे बर्तन कभी न छोड़े, तुरंत साफ कर दें।
![](http://assets-news-bcdn-ll.dailyhunt.in/cmd/resize/400x400_60/fetchdata15/images/70/2e/1c/702e1c116860dd06955cbe8236318dd1.jpg)
घर में बरकत चाहते हैं तो रसोई में उपयोग होने वाली यह वस्तुएं सूर्यास्त के समय किसी को न दें, जैसे दूध, दही और प्याज।
अगर आप कर्ज में हैं तो उससे मुक्ति पाने के लिए रात को सोने से पहले रसोई में एक बाल्टी पानी भरकर रख दें।
![](http://assets-news-bcdn-ll.dailyhunt.in/cmd/resize/400x400_60/fetchdata15/images/12/4e/ce/124ecec8c160f7a47e34b30350ad60e1.jpg)
बिस्तर पर बैठ कर खाना खाने से घर में अशांति का माहौल हो जाता हैं। साथ ही परिवार के सदस्यों पर कर्ज भी होने की संभावना बढ़ जाती हैं।