कराची। पाकिस्तान में आंतकी हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आतंकियों ने सोमवार को एक बार फिर कराची में विस्फोट किया। यहां खरादर इलाके की न्यू मेमन मस्जिद के पास हुए धमाके में एक महिला की मौत हो गई और 11 घायल हो गए।
कराची पुलिस का कहना है कि विस्फोट के लिए एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) का इस्तेमाल किया गया था। इस हमले में पुलिस पिकअप और कुछ दूसरे वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है। अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
प्रधानमंत्री बोले- सख्ती से निपटेंगे
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले की निंदा की है। उन्होंने वारदात में शामिल लोगों को तुरंत पकड़ने के निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले लोगों से सख्ती से नि
पटेंगे। उन्होंने सिंध सरकार को मदद करने की बात भी कही है। इधर, सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने सभी घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही सिंध के IGP मुश्ताक अहमद महार से इस मामले
की डिटेल रिपोर्ट मांगी है।
गुरुवार को सदर इलाके में हुआ था विस्फोट
कराची शहर पर तीन में यह दूसरा आतंकी हमला है। इससे पहले बीते गुरुवार को कराची के सदर इलाके के पास हुए विस्फोट में 1 नागरिक की मौत हो गई थी, जबकि 13 लोग घायल हो गए थे। उस घटना को अंजाम देने के लिए बाइक में IED फिट करके ब्लास्ट किया गया था।