अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

समाचार

कमाल की है भाई-बहन की यह जोड़ी, पहले एक साथ लगी सरकारी नौकरी, इस बार सीधे जज बने…

 ये हैं पूजा मीणा और नरेंद्र कुमार मीणा। भाई-बहन की यह जोड़ी कमाल की है। दोनों ने एक बार फिर एक ही साथ सरकारी नौकरी लगकर दिखाया है। पहले इंश्योरेंस कंपनी में लीगल अधिकारी थे। अब सीधे जज बने हैं। राजस्थान हाइकोर्ट प्रशासन की ओर से मंगलवार रात जारी आरजेएस रिजल्ट 2019 में दौसा जिले के बांदीकुई उपखंड क्षेत्र के उमराव की ढाणी जावली का बास बसवा निवासी भाई-बहन का भी न्याायिक सेवा में चयन हुआ है। बता दें कि आरजेएस रिजल्ट 2019 में चयनित 197 अभ्यर्थियों में करीब 64 फीसदी पदों महिला अभ्यर्थियों ने कब्जा जमाया है। पहले नंबर पर राजस्थान विश्वविद्यालय से एलएलबी करने वाले छात्र मंयक प्रताप सिंह और दूसरे नंबर पर जयपुर की छात्रा तन्वी माथुर रही है।

दौसा पूजा मीणा व भाई नरेन्द्र मीणा का चयन

दौसा की पूजा मीणा ने गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और उसके भाई नरेंद्र ने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली में पढ़ाई की है। कॉलेज शिक्षा के अंतिम वर्ष में ही दोनों ने न्यायिक सेवा में जाने का लक्ष्य बनाया था। मां धनपति देवी भी उनके साथ जयपुर में रहती थी। पिता कंचनराम मीणा आयकर विभाग में सहायक आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं। वर्तमान में भाई-बहन ओरिएंटल इंश्योरेंस में लीगल अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।

दौसा की सोनिका ने भी मारी बाजी

दौसा जिले की महवा तहसील के रसीदपुर गांव की सोनिका मीणा का भी न्याायिक सेवा में चयन हुआ है। सोनिका ने गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से एलएलबी किया है। सोनिका के पिता सुगनलाल मीणा दिल्ली में केंद्रीय लोक निर्माण विभाग में चीफ इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। सोनिका की सफलता से परिवार और गांव सहित क्षेत्र में खुशी व्याप्त है।

See also  ओवैसी का दावा- मैंने एक दिन में किया 15 बोतल रक्तदान, लेकिन संभव कैसे

चूरू के ये 5 युवक-युवती एक साथ बने जज

1. नेहा कुमावत पुत्री रामजीलाल, सफेद घंटाघर चूरू, रैंक 41, इनके पिता डीईओ कार्यालय में सहायक प्रशासनिक अधिकारी हैं।

2. जया सैनी पुत्र भगवान सैनी, रैंक 53, इनके पिता की नई सड़क चूरू पर दवाइयों की दुकान है।

3. अविनाश चांगल पुत्र संतोष चांगल, अग्रसेन, चूरू, रैंक 109, ये वर्तमान में चित्तौड़गढ़ में रासमी सहायक अभियोजन अभिकारी हैं।

4. सना खान पुत्री हकीम खान, रैंक 130, पिता एडवोकेट है। सना दूसरे प्रयास में सफल हुईं।

5. महेन्द्र मीणा पुत्र रामेश्वर लाल मीणा, रामसरा चूरू, रैंक 192, नेट क्वालीफाइड महेन्द्र का यह तीसरा प्रयास था।

सीकर के विकास अग्रावत का भी चयन

सीकर निवासी विकास अग्रावत का राजस्थान न्यायिक सेवा (आरजेएस) में चयन हुआ है। विकास अग्रावत को 126 वी रैंक मिली है। विकास अग्रावल सीकर के राधाकिशनपुरा के रहने वाले हैं तथा फैमिली न्यायालय में वरिष्ठ रीडर भंवर लाल स्वामी के सुपुत्र हैं। विकास अग्रावत वर्तमान में सूचना सहायक है जिनका चयन राजस्थान न्यायिक सेवा में हुआ है।