कमाल का टैलेंट! सांप का सूंघकर ही पता लगा लेती है ये बिहार की महिला, देखें वीडियो…
सांप का पता तब ही लग पाता है जब उसको हम अपनी आंखों से देख लें, लेकिन इस दुनिया में एक ऐसी महिला भी है जो सूंघ कर ही पता लगा लेती है कि कहां पर सांप है। विद्या राजू नाम की यह महिला बिहार की रहने वाली है और इस समय सांप पकड़ने में बहुत व्यस्त चल रही है। क्योंकि इस साल केरल में भयानक बाढ़ आई थी जिसके बाद सांप बिलों से निकलकर लोगों के घरों में घुस रहे हैं। फिलहाल केरल में रहने वाली विद्या को कोच्चि से विद्या के पास सांपों से छुटकारा पाने के लिए लगातार फोन कॉल आते रहते हैं। हाल ही में विद्या ने हाल ही में एक भारी भरकम अजगर को पकड़ा है जिसका वीडियो वायरल हुआ है। विद्या अब तक 1000 से ज्यादा सांप पकड़ चुकी है।
विद्या का कहना है कि जिन लोगों के घरों में सांप घुसा है वो उनके नंबर पर उसकी फोटो व्हाट्सएप कर दें ताकि वो बता सके कि सांप जहरीला है या नहीं। अगर सांप जहरीला नहीं है और बाहर है तो उसे अकेला छोड़ दें। रैट स्नेक जैसे सांप कोई नुकसान नहीं पहुंचाते बल्कि वे चूहों की तादाद नियंत्रण में रखते हैं।
विद्या मूलत बिहार की हैं उनके पति एनवीएस राजू नेवी के रिटायर्ड कमांडर हैं। विद्या पिछले 25 साल से गोवा के नेवी कैंपस में भटक कर आए उल्लू, चील, कुत्ते, बिल्लियों और सांपों को बचाती हैं। विद्या ने अपने आपको इस तरह से तैयार किया है कि वो उनकी गंध से ही समझ जाती है कि यहां कोई सांप है या नहीं। हालांकि उनका कहना है कि पकड़ने के दौरान कई बार सांप उनको काट भी चुके हैं।