अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें छत्तीसगढ़

कबीरधाम जिले में पांच साल से बंद है बॉक्साइट खदान, रोजी-रोटी की समस्या से जूझ रहे 32 गांवों के ग्रामीण

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,कबीरधाम जिले के एकमात्र दलदली क्षेत्र की बॉक्साइट खदान बीते 5 साल से बंद है। खदान बंद होने के कारण क्षेत्र के करीब 2 हजार से अधिक ग्रामीण मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट है। कवर्धा ट्रांसपोर्ट यूनियन की 500 से अधिक वाहन मालिकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन परिस्थितियों के कारण सीधे 32 गांव के ग्रामीण प्रभावित हो रहे हैं। इसी समस्या को लेकर गुरुवार को कवर्धा के दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को कबीरधाम ट्रक वाहन संघ ने जिले में शीघ्रता से बॉक्साइट उत्खनन और परिवहन शुरू करने के लिए अनुरोध किया है।
Kabirdham Truckers Association requests Deputy CM TS Singhdev to start bauxite mining and transportation
उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव – फोटो अनादि न्यूज़ डॉट कॉम 

कवर्धा के न्यू सर्किट हाउस में जिले के विभिन्न संगठनों, संघ और प्रतिनिधिमंडल से सीधे संवाद किया और सभी की मांग व समस्याओं से रूबरू हुए। इसी प्रकार कवर्धा चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों और सदस्यों ने जीएसटी संबधित कठिनाई बताई। समस्या दूर करने के लिए आग्रह किया। स्वस्थ्य विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने अपनी नियमितीकरण के संबंध में आवेदन सौंपा है। जिला कोटवार संघ ने उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर अपनी मांग रखी। भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना के संविदाकर्मियों ने नियमितीकरण की मांग पत्र सौंपा है। उपमुख्यमंत्री से इसके अलावा भारतीय किसान संघ, जिला सरपंच संघ, डीएमएफ मद से नियुक्त सेकंड एएनएम ने नियमित मानदेय की मांग की।

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद टीएस सिंहदेव, कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के साथ पहली बार गुरुवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में कबीरधाम जिले के अधिकारियों की समीक्षा बैठक शुरू की। उपमुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री सिंहदेव 33 विभागों के कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने समीक्षा बैठक में विभागीय उपलब्धियों और राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की विस्तार से जानकारी दी।
See also  पैर फिसलने से नदी में जा गिरा युवक,स्‍टापडैम पर धो रहा था बाइक

Related posts: