कबीरधाम जिले में पांच साल से बंद है बॉक्साइट खदान, रोजी-रोटी की समस्या से जूझ रहे 32 गांवों के ग्रामीण
अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,कबीरधाम जिले के एकमात्र दलदली क्षेत्र की बॉक्साइट खदान बीते 5 साल से बंद है। खदान बंद होने के कारण क्षेत्र के करीब 2 हजार से अधिक ग्रामीण मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट है। कवर्धा ट्रांसपोर्ट यूनियन की 500 से अधिक वाहन मालिकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन परिस्थितियों के कारण सीधे 32 गांव के ग्रामीण प्रभावित हो रहे हैं। इसी समस्या को लेकर गुरुवार को कवर्धा के दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को कबीरधाम ट्रक वाहन संघ ने जिले में शीघ्रता से बॉक्साइट उत्खनन और परिवहन शुरू करने के लिए अनुरोध किया है।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद टीएस सिंहदेव, कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के साथ पहली बार गुरुवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में कबीरधाम जिले के अधिकारियों की समीक्षा बैठक शुरू की। उपमुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री सिंहदेव 33 विभागों के कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने समीक्षा बैठक में विभागीय उपलब्धियों और राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की विस्तार से जानकारी दी।