अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर: केंद्र सरकार की नई आद्योगिक निति लांच होने के बाद, राज्य सरकार निवेशकों को तलाशने में जुट गई है। भारत के महानगरों में कनेक्टर समिट का आयोजन कराया जायेगा। इस समिट की शुरुआत सोमवार को दिल्ली से होगी। अगर कार्यक्रम सफल रहा तोह आने वाले समय में इसे मुंबई, बैंगलोर जैसे बड़े शहरों में आयोजित किया जाएगा।
अनुमान है की दिल्ली में होने वाले समिट में सेमि कंडक्टर, चिप, आईटी , बीपीओ , फ़ूड प्रोसेसिंग जैसे सेक्टर में लगभग 3684 करोड़ रूपए के एम्ओयु साइन हो सकते हैं। अकेले सिर्फ सेमि कंडक्टर चिप और पैकजिंग इंडस्ट्री की स्थापना से 1134 करोड़ रूपए निवेश की उम्मीद है। वहीँ पर राज्य सरकार को पहले ही निवेश का प्रस्ताव मिल चूका है। अलग – अलग सेक्टरों में जैसे बाइक के लिए लोजिस्टिक्स सेंटर, ईवी किट, और बम्बू पार्क के निर्माण इकाई के लिए 1650 करोड़ के निवेश के संकेत है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ बोर्ड मीटिंग में निवेश पर अंतिम निर्णय होगा।