अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

ओखा-हावड़ा एक्सप्रेस के जनरल कोच में सीट को लेकर विवाद, दंपति की शिकायत पर 2 रेलवे यात्री गिरफ्तार

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बिलासपुर। ओखा-हावड़ा एक्सप्रेस के जनरल कोच में सीट को लेकर जमकर विवाद हो गया। पश्चिम बंगाल के दो यात्रियों ने पति-पत्नी के साथ धक्की-मुक्की की। इस पर पति-पत्नी ने सूचना आरपीएफ के कंट्रोल को दी। बिलासपुर पहुंचते ही स्टाफ पहुंचा और विवाद करने वाले पश्चिम बंगाल के दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 145 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।घटना सोमवार की है। सत्येंद्र कुमार प्रभाकर पत्नी के साथ बड़ोदरा से बिलासपुर तक सफर कर रहे थे। राजनांदगांव पहुंचने के बाद ट्रेन के इसी जनरल कोच में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद निवासी मोहम्मद हसन्न्जामन व मूलजेहर शेख चढ़े। ट्रेन में चढ़ने के कुछ देर बाद ही दोनों प्रार्थी सत्येंद्र कुमार व उनकी पत्नी के साथ सीट में बैठने को लेकर विवाद करने लगे। जबकि वह दोनों एक ही सीट में बड़ोदरा से सफर कर रहे थे।

उन्होंने समझाया और बेवजह विवाद न करने की बात कही। पर दोनों यात्री समझने के बजाय सत्येंद्र कुमार के साथ विवाद करने लगे। इस पर सत्येंद्र कुमार ने इसकी जानकारी आरपीएफ के कंट्रोल को दी।

शिकायत में उन्होंने विवाद के साथ पश्चिम बंगाल के दोनों यात्रियों पर धक्का-मुक्की करने का भी आरोप लगाया है। सूचना मिलते ही सबसे यह देखा गया कि ट्रेन कहा है। ट्रेन बिलासपुर पहुंचने वाली थी।इस पर बिलासपुर आरपीएफ पोस्ट को सूचना दी गई। इस उप निरीक्षक कुलदीप सिंह संबंधित कोच में गए और प्रार्थी से घटना के संबंध में जानकारी ली।

 

See also  छत्तीसगढ़ : शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस

Related posts: