अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

जानिए

ऑफिस में ऐसे जमाएं इम्प्रेशन, काम आएंगे ये टिप्स…

‘फर्स्ट इम्प्रेशन इस द लास्ट इम्प्रेशन’ ये बात ऑफिस में काफी मायने रखती है. ऑफिस में आपका पहला इम्प्रैशन आपके पूरे व्यक्तित्व को दर्शाता है. ऐसे में आप अपनी तरफ से कोई आइडिया पेश करें इससे पहले ही आपके सहकर्मी आपको एक मजबूत व्यक्तित्व मानने लगते हैं. शुरुआत में अगर आप थोड़ी सी भी समझदारी दिखाएं तो आगे जाकर आपको इसका काफी फायदा मिल सकता है. आइए जानते हैं ऑफिस में आपको किस तरह बिहेव करना चाहिए….

समय से पहुंचें ऑफिस:
ऑफिस टाइम से पहुंचें. इससे पता चलता है कि आप अपने काम को लेकर कितने सीरियस हैं. इससे आपकी टाइम मैनेजमेंट स्किल का भी पता चलता है. अगर आप समय से 5 मिनट पहले भी ऑफिस पहुंच जाते हैं तो इससे आप अपने आप को अपने वर्क प्लेस पर अच्छे से एडजस्ट कर सकते हैं. 

 ड्रेस हो माहौल के अनुकूल:
आप यकीन करें या न करें. लोग आपको आपके लुक के आधार पर जज करते ही हैं. अगर आप प्रेस किए फॉर्मल कपड़े पहनकर ऑफिस जाते हैं तो आप दिनभर ऑफिस में ताजगी से भरपूर रहेंगे और प्रोफेशनल लगेंगे.

को-वर्क्स से भी करें बात:
अपने काम पर ध्यान दें लेकिन इसके साथ ही अपने सहकर्मियों के साथ भी रिश्ते मजबूत करने पर ध्यान दें. अगर ऑफिस में किसी नए व्यक्ति ने जॉइन किया है तो खुद पहल कर उससे बातचीत करने की कोशिश करें.