अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ राजनीति

छत्तीसगढ़ की राजनीति में खलबली: CM भूपेश बोले- साय ने कह दी मन की बात, जानें BJP के वरिष्ठ नेताओं ने क्या कहा

छत्तीसगढ़  

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर l   बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में 21 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। पाटन से दुर्ग सांसद विजय बघेल को उतारा गया है। यहां से वर्तमान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधायक हैं। सीएम भूपेश बघेल और विजय बघेल चाचा-भतीजा हैं।

बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में 21 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। पाटन से दुर्ग सांसद विजय बघेल को उतारा गया है। यहां से वर्तमान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधायक हैं। सीएम भूपेश बघेल और विजय बघेल चाचा-भतीजा हैं। ऐसे में यह चुनाव काफी रोचक हो गया है। बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होने पर सीएम भूपेश ने प्रतिक्रया देते हुए कहा कि लिस्ट में कुछ खास नहीं है। वहीं प्रत्याशी बनाए पर विजय बघेल ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि बीजेपी ने उन्हें पाटन से मौका दिया है। जनता के आशीर्वाद से भूपेश को पटखनी देंगे।

सांसद विजय ने कहा कि ‘जो जिम्मेदारी पार्टी ने दी है, उसके लिए वे पार्टी को धन्यवाद देता हूं। विश्वास दिलाता हैं, जो विश्वास उन्होंने मुझ पर किया है। हमारे पाटन क्षेत्र के कार्यकर्ताओं पर विश्वास जताया है। मैं उसके लिए फिर से एक बार सभी शीर्ष नेताओं को, प्रदेश के नेताओं को अपनी ओर से बहुत धन्यवाद देता हूं। मुझे झूठ फरेब की राजनीति करने वाले भ्रष्टाचार में डूबे हुए मुख्यमंत्री को पटकनी देने का सौभाग्य मिला है। पार्टी ने मेरे भावनाओं को सम्मान करते हुए यह दायित्व दिया है’।

‘भूपेश बघेल की उल्टी गिनती शुरू’
उन्होंने कहा कि ‘मैं पूर्ण विश्वास के साथ कहता हूं भूपेश बघेल की उल्टी गिनती आज से शुरू हो गई है। बड़ा चेहरा है ऐसा केवल माहौल बनाया गया है, दिखावापन ऐसा किया है कि पूरे देश में सबसे शक्तिशाली और लोकप्रिय नेता दूसरे प्रदेश के लोग मानते हैं, लेकिन हम नहीं मानते हैं। हम तो उनको झूठ फरेब की राजनीति करने वाले, बनावटी करने वाले, बनावटी किसान का बेटा, बनावटी छत्तीसगढ़िया मानते हैं।

See also  साड़ी, लुंगी और बनियान बांट रहे मंत्री जी, वोटरों को लुभाने का आरोप

बीजेपी ST, SC OBC के हित में सोचने वाली पार्टी है: बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर दक्षिण से बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भाजपा ने सामान्य सीट में भी आदिवासी प्रत्याशी को टिकट दिया है, जो इस बात का प्रमाण है कि बीजेपी एससी, एसटी और ओबीसी के हित में सोचने वाली पार्टी है। प्रत्याशी की सूची जारी करने में भाजपा ने अगुवाई की है। यह अगुवाई नवंबर चुनाव तक जारी रहेगी और भाजपा की सरकार बनेगी। 3 महीने पहले केंद्रीय नेतृत्व ने लिस्ट जारी किए हैं। हम सभी तन-मन-धन से भाजपा की सरकार बनाएंगे।

प्रत्याशियों को मिला भरपूर समय: रमन
पूर्व सीएम रमन ने कहा कि केंद्रीय चयन समिति ने सूची जारी कर दी है। ऐसे में प्रत्याशियों को अपने क्षेत्र में काम करने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। पाटन से दुर्ग सांसद विजय बघेल को टिकट दिए जाने को लेकर कहा कि विजय बघेल पहले भी एक बार भूपेश बघेल को हरा चुके हैं, इस बार फिर हराएंगे। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इस चुनाव में विजय की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। वहीं नए चेहरों को लेकर कहा कि मापदंड ये है कि जीत की क्या स्थिति है, क्या संभावनाएं हैं, पार्टी के सर्वे में क्या निकला है, ये सारी चीजें केंद्रीय चयन समिति देखती है। इन सबके बाद ही प्रत्याशियों का चयन किया जाता है, जिसके बाद ये सूची जारी की गई है।

भूपेश बघेल कही पाटन से पलायन न कर दें: सुनील सोनी
बीजेपी उम्मीदवारों की घोषणा के बाद सांसद सुनील सोनी ने कहा कि प्रधानमंत्री की इच्छा है। छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बने, इसलिए उनकी सहमति के आधार पर लिस्ट जारी हुई है। पाटन सीट को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कही पाटन से पलायन न कर दें। भाजपा सांसद सुनील सोनी ने कहा कि बीजेपी पूरी ताकत के साथ लड़ेगी, सभी प्रत्याशियों के नाम गंभीरता के साथ वरिष्ठ नेताओं ने तय किया है। बीजेपी सरकार बनेगी ये तय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा है छत्तीसगढ़ में सरकार बने, इसलिए उनकी सहमति के आधार पर लिस्ट जारी हुई है। उनसे चर्चा के बाद नामों पर सहमति बनी है।

See also  दीपक बैज का बड़ा दावा, जारी 21 सीटों के प्रत्याशी बदल सकती है बीजेपी

21 सीटों पर जातिगत फैक्टर
बीजेपी ने जो 21 सीट पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया है। उसमें जातिगत समीकरण का विशेष ख्याल रखा गया है। इसी के आधार पर टिकट दिया है। एसटी, एससी और ओबीसी सीट का ध्यान रखकर टिकट दिया गया है। 21 सीटों में 9 सीटें SC/ST के लिए रिजर्व है। 10 सीटों पर ST और 1 सीट पर SC, एक सामान्य सीट पर आदिवासी चेहरे को मौका दिया गया है। जिन 21 सीटों पर भाजपा दिकट दिए हैं। वहां अधिकांश पर कांग्रेस का गढ़ रहा है। कई ऐसी सीटें हैं, जहां बीजेपी कम ही जीत पाई है। बीजेपी ने पिछली बार इन सीटों जिन्हें मौका दिया था, लगभग सभी जगहों पर बदल दिया गया है। सबसे बड़ी बात तीन सीटों पर देखने को मिली। रामानुजगंज से पूर्व सांसद रामविचार नेताम को टिकट दिया गया है। पूर्व IAS ओपी चौधरी का खरसिया से टिकट काटकर महेश साहू को मौका दिया गया है। पाटन से सांसद विजय बघेल चुनावी मैदान में उतारा गया है।