रायपुर। टिकरापारा थाना क्षेत्र में ऑटो चालक पर लोहे के रॉड से हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक गोकुल साहू ऑटो चलाने का काम करता है। वह कल पचपेड़ी नाका आटो स्टैंड में सवारी का इंतजार में ऑटो पर बैठा था, तभी एक ऑटो क्रमांक CG04-T-9037 का चालक व उनके साथी आये और उससे बेवजह गाली-गलौज करने लगे। इतना ही नहीं आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए अपने पास राखी लोहे के रॉड से सिर और गर्दन पर हमला किया। जिससे खून निकलने लगा, फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।