अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

ऑटोप्सी रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा: सोनाली फोगाट के शरीर पर मिले चोट के निशान

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली। बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की 23 अगस्त को गोवा में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी, लेकिन उनके परिवार लगातार उनके मर्डर की बात बोल रहे हैं, जिसके बाद सोनाली फोगाट के परिवार ने पोस्टमॉर्टम प्रक्रिया (ऑटोप्सी) के लिए अपनी सहमति दे दी थी, साथ ही शर्त रखी कि पूरे प्रोसेस की वीडियोग्राफी कराई जाए, जिसके बाद अब सोनाली फोगट की ऑटोप्सी रिपोर्ट में बड़ा चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) की रिपोर्ट के मुताबिक सोनाली के शरीर पर कई चोट के निशान मिले हैं।
शरीर पर मिले चोट के निशान:

पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि सोनाली फोगट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर कई छोटी चोटों का जिक्र है। वहीं अब रिपोर्ट के आधार पर मामसे की जांच करने वाले अफसरों को सोनाली की मौत के तरीके का पता लगाना है।

पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर पर हत्या का आरोप:

सोनाली के भाई ने उनके पीए सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर पर हत्या का आरोप लगाया है। इससे पहले सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने बुधवार को सोनाली की हत्या का आरोप उनके 2 करीबियों पर लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं इस मामले में गुरुवार को गोवा पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद हत्या का केस दर्ज किया है।

गोवा आने का नहीं था कोई प्लान-

रिंकू ढाका सोनाली फोगट के भाई रिंकू ढाका ने सोनाली के गोवा आने को लेकर कहा किउनका गोवा आने का कोई प्लान नहीं था। पूर्व नियोजित साजिश के तहत लाया गया था। फिल्म की शूटिंग नहीं थी, होटल में 2 कमरे सिर्फ 2 दिन के लिए बुक किए गए थे। फिल्म की शूटिंग 24 अगस्त को होनी थी, लेकिन कमरे केवल 21-22 अगस्त के लिए बुक किए गए। वहींअब सोनाली के पार्थिव शरीर को हरियाणा के हिसार में उनके गृहनगर लेनेे की तैयारी की जा रही है।

See also  छत्तीसगढ़ के लोक-कलाकारों ने की पीएम मोदी से मुलाकात

सोनाली के कान नीले पड़े थे- भाई रिंकू

ढाका वहीं गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए रिंकू ढाका ने बताया था कि उन्होंने अपनी बहन की बॉडी और फेस देखा था। रिंकू ने कहा था कि सोनाली के कान नीले पड़े थे और ऐसा तब होता है जब जहर शरीर के अंदर होता है, दिल के दौरे में नहीं। उन्होंने कहा था कि उनकी बहन एकदम स्वस्थ थी।

गृहमंत्री अनिल विज का बयान:

इधर, हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने इस पूरे मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। अनिल विज ने कहा कि उनका परिवार गंभीर आरोप लगा रहा है और सच्चाई का खुलासा करने के लिए उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।