अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

एसपी ने प्रधान आरक्षक को किया निलंबित

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम रायपुर।  पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह ने एक प्रधान आरक्षक को वाहन चालक से लेनदेन करते पाए जाने पर निलंबित कर दिया है। बता दें कि 3 जून की रात्रि में डायल 112 के कर्मचारियों द्वारा इंदामरा एबीस फैक्ट्री के पास वाहन चालक से अवैध लेनदेन करने की शिकायत मिली।

इस पर नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय द्वारा तस्दीक करने के लिए शिकायतकर्ता से जांच पड़ताल कर जिले के पुलिस कप्तान को घटना के संबंध में अवगत कराया। प्रधान आरक्षक क्रमांक 406 द्वारिका प्रसाद यादव, डायल-112 थाना लालबाग द्वारा दिनांक 03.06.2022 की रात्रि निर्धारित पॉईन्ट भानुपरी चौक को छोड़कर रात्रि 03.00 से 03.35 बजे के बीच इंदामरा एबीस फैक्ट्री के पास वाहन चालक से लेनदेन करते पाया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा तत्काल प्रभाव से प्रधान आरक्षक क्रमांक 406 द्वारिका प्रसाद यादव को निलंबित कर रक्षित केन्द्र राजनांदगांव संबद्ध किया गया।

इस प्रकार पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह द्वारा अच्छे कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को कॉप ऑफ द मंथ व अन्य पुरस्कार देकर उनका हौसला अफजाई करते है, वैसे ही अनुशासनहीनता या ड्यूटी पर लापरवाही करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को यथोचित सजा भी उनके द्वारा दिया जाता रहा है।

FOOD FLIX, NEAR AMBUJA MALL, SCIENCE CENTRE ROAD, RAIPUR
0771-3585154, 82690-47222

 

FOOD FLIX, NEAR AMBUJA MALL, SCIENCE CENTRE ROAD, RAIPUR
0771-3585154, 82690-47222
See also  शिक्षक दिवस पर सीएम भूपेश बघेल ने 52 टीचरों को किया सम्मानित