एशिया कप में हुआ बुरा हाल, अब मिशन ऑस्ट्रेलिया की तैयारी.. हिटमैन ने बताया कैसी होगी वर्ल्ड कप की टीम
अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली। पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ मिली लगातार दो हार के बाद भारतीय टीम लगभग एशिया कप से बाहर हो गई है। अब कोई बड़ा चमत्कार ही टीम को फाइनल का टिकट दिला सकता है। शानदार फॉर्म में चल रही टीम इंडिया को टूर्नामेंट जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन सुपर-4 राउंड में टीम का बुरा हाल देखने को मिला। अब ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड (T20 World Cup) के लिए भी भारतीय टीम पर सवालियां निशान खड़े हो गए हैं।
कैसी होगी विश्व कप की टीम
एशिया कप में लगातार दो हार के बाद ये बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि क्या टीम इंडिया वर्ल्ड कप के लिए तैयार है? अगर तैयार है तो क्या ये ही खिलाड़ी विश्व कप में खेलेंगे या टीम कोई बदलाव करेगी। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने एक बयान से ये साफ कर दिया है कि आगामी वर्ल्ड कप के लिए मैन इन ब्लू भारतीय टीम तैयार है। हां, टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
क्या बोले हिटमैन?
श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ हमें सीरीज खेलनी है। हम वहां पर कई खिलाड़ियों को ट्राई करेंगे जब तक टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम का ऐलान नहीं होता है। हालांकि, मौजूदा टीम 90-95 फीसदी तक पूरी तरह वर्ल्ड कप खेलने के लिए तैयार है, हमें बस कुछ ही बदलाव करने होंगे।”
15 सितंबर तक हो सकता है टीम का ऐलान
मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 15 सितंबर को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा। नेशनल सेलेक्टर टीम इंडिया को चुनने के लिए मुंबई में मीटिंग करेंगे। ICC ने टीमों को 16 सितंबर तक वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों के नाम देने के लिए कहा है। हर टीम को केवल 15 सदस्यीय स्क्वाड को चुनने की छूट होगी। जो टीम टूर्नामेंट के लिए ट्रेवल करेगी उसको अपने साथ 30 सदस्यों का दल लेकर चलने की छूट होगी। जिसमें 23 सदस्य ऐसे होंगे जो 15 खिलाड़ियों और 8 सपोर्ट स्टॉफ से मिलकर बनेंगे। 7 में नेट बॉलर और सपोर्ट स्टॉफ हो सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के साथ होंगे 3 मैच
15 सितंबर को ही वर्ल्ड कप के साथ ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया जा सकता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 से 25 सितंबर के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर 3 मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलने आएगी।
वर्ल्ड में पहला मैच पाक से
टी20 वर्ल्ड कप में रोहित एंड कंपनी अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ खेले जाने वाले मैच से करेगी। ये हाई वोल्टेज मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के लिए भारत को ग्रुप-2 में रखा गया है, इस ग्रुप में भारत और पाकिस्तान के अलावा साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश भी शामिल है। वहीं, एक टीम क्वालीफायर राउंड से इस ग्रुप में जुड़ेगी।