अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश

एमपी का गालीबाज नेता, पब्लिक के बीच दी नॉन स्टॉप गालियां, फिर क्या हुआ…पढ़ें पूरी खबर

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नरसिंहपुर। ना शर्म ना लिहाज…चाहे सामने महिलाएं क्यों न हो लेकिन कुछ नेताओं को कोई फर्क नहीं पड़ता हैं। नोएडा के गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी की तरह मप्र में भी खुलेआम एक नेता का गली देते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैं। पब्लिक के बीच भद्दी-भद्दी गालियां देता यह शख्स बीजेपी का समर्थक बताया जा रहा हैं। रोड निर्माण की मांग को लेकर जुटे लोगों के बीच इस घटना के दौरान इलाके की कांग्रेस MLA भी पहुंच गई, जिसके बाद दोनों गुटों के समर्थक आपस में भिड़ गए। कांग्रेस ने गालीबाज नेता के खिलाफ FIR की मांग की हैं।

यूपी नोएडा के बाद एमपी में गालीबाज नेता नोएडा के गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी को लेकर जमकर बबाल मचा था, जिसमें बीजेपी की खूब किरकिरी हुई। वैसा ही मामला एमपी के नरसिंहपुर जिले में सामने आया हैं। गाडरवारा तहसील में एक रोड निर्माण की मांग को लेकर पब्लिक तहसीली दफ्तर पहुंची थी। जहां निशिकांत गुजर नेतागिरी करने कूद पड़े। पब्लिक के बीच पेड़ की छांव मंच बन गया और नेताजी भाषण देने लगे। शुरू में तो नेताजी मर्यादित लय में बोलते जा रहे थे, लेकिन थोड़ी देर बाद इन पर गाली देने का भूत सवार हो गया। वो भी दनादन नॉन स्टॉप।

जब करने लगे गालियों की बौछार, तो फिर… दरअसल तहसील के जिस रोड निर्माण की यहां मांग उठाई जा रही थी, उसी से नेताजी के घर का रास्ता भी जाता हैं। निशिकांत जमाड़ा गांव के रहने वाले हैं। निशिकांत के भाषण के दौरान सामने पब्लिक से कांग्रेस समर्थित एक व्यक्ति ने सभी को वहां से चलने की जब आवाज लगाई, तो नेताजी गालीबाज बन गए। खुलेआम मां बहन की गालियां देने लगे। भीड़ में महिलाएं भी शामिल थी। जिनका शर्म से सिर झुक गया। यहां भी दावा किया जा रहा है कि गालीबाज यह नेता बीजेपी से जुड़ा हैं। पूर्व विधायक साधना स्थापक का ख़ास समर्थक हैं।

See also  साड़ी, लुंगी और बनियान बांट रहे मंत्री जी, वोटरों को लुभाने का आरोप

कांग्रेस विधायक के पहुंचने पर और मच गया बबाल गालीबाज इस नेता की करतूत पता लगते ही, मौके पर क्षेत्रीय विधायक सुनीता पटेल और उनके समर्थकों ने भी धावा बोल दिया। दोनों पक्षों के बीच झूमा झटकी होने लगी और वहां मौजूद पुलिस तमाशा देखती रही हैं। इससे पहले कि गालीबाज नेता के ऊपर गुस्साई भीड़ टूटती, उन्हें वहां से भागने मजबूर होना पड़ा। कांग्रेस विधायक बोली कि जनता को खुलेआम गाली देना क्या भाजपा की संस्कृति हैं? उन्होंने निशिकांत गुजर के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की हैं।

सड़क पर लोट गए प्रदर्शनकारी दरअसल नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा तहसील में जमाड़ा बारहा सड़क खस्ताहाल है। पहले भी उक्त मार्ग के निर्माण के लिए जनता ने धरना दिया था। पिछले तीन सालों से सड़क निर्माण की मांग उठ रही है और सुनवाई नहीं हो रही है। दोबारा धरना प्रदर्शन करने पहुंचे ग्रामीण बीच सड़क पर लेट गए। इनकी डिमांड थी कि जिम्मेदार अधिकारी उनकी मांगों को गंभीरता से ले। आरोप लगाए गए है कि भीड़ को देख एसडीएम समेत कई अफसर गायब हो गए और पूरी पब्लिक गालीबाज नेता के हवाले कर दी गई।

निशिकांत के खिलाफ FIR क्यों नहीं? कांग्रेस ने गालीबाज निशिकांत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की हैं। सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे वीडियो के बाद प्रदेश में सियासत भी गरमा रही हैं। तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी व्यक्त की जा रही हैं। साथ ही बीजेपी निशिकांत से किनारा करने में जुट गई हैं। अब कहा जा रहा है कि निशिकांत कांग्रेस पार्टी का समर्थक ही रहा हैं, वही जानकार बताते है कि कुछ साल पहले इसने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था।

See also  आज से 19 शहरों में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित शराब