अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

समाचार

एनसी का प्रतिनिधिमंडल आज फारूक और उमर अब्दुल्ला से करेगा मुलाकाता, दो महीने से हैं नजरबंद…

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद दो महीने से नजरबंद फारूक और उमर अब्दुल्ला से नेशनल कांफ्रेंस के नेता आज मुलाकात करेंगे। श्रीनगर में उन्हें मुलाकात करने की इजाजत शनिवार को मिली थी। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं का 15 सदस्यीय शिष्टमंडल जम्मू प्रांतीय अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में पिता-पुत्र से मिलेगा। 81 वर्षीय फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर स्थित अपने आवास पर नजरबंद हैं, जबकि उमर अब्दुल्ला को स्टेट गेस्ट हाउस में हिरासत में रखा गया है।

नेशनल कांफ्रेंस के प्रवक्ता मदन मंटू ने कहा, “शिष्टमंडल में पार्टी के कई पूर्व विधायक हैं। जो फारूक और उमर अब्दुल्ला से मुलाकात करने के लिए इंडिगो विमान से आज जम्मू से रवाना होंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि शिष्टमंडल राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मिला था और उनसे पार्टी के दोनों वरिष्ठ नेताओं से मिलने की अनुमति मांगी थी, राज्यपाल ने अनुमति दे दी।

गौरतलब है कि 5 अगस्त को केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला किया था। राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 की ज्यादातर धाराओं को हटाने का ऐलान किया था। राज्य से धारा 370 हटाए जाने से एक दिन पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती समेत घाटी के सभी नेताओं को नजरबंद कर दिया गया था। तभी से यह सभी नेता नजरबंद हैं। अभी कुछ दिन पहले ही सरकार ने जम्मू के नेताओं को नजरबंद से आजाद किया है।

जम्मू के नेताओं को नजबंद से आजाद करने के बाद सरकार की ओर से यह बयान आया था कि धीरे-धीरे घाटी के नेताओं को भी छोढ़ा जाएगा। कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी है। राज्य में अभी कई जिलों में पाबंदी लगी हुई हैं। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। घाटी में आने जाने वालों पर कड़ी रखी जा रही है।

See also  शरद पवार से पूछा क्या मोदी ने दिया था राष्ट्रपति बनने का ऑफर, मिला ये जवाब...