अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, दुर्ग। दुर्ग जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार 14 जुलाई को मात्र 915 लोगों का सैंपल लिया गया। इसमें 81 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। संक्रमितों में बीएसपी टाउनशिप से 17 लोग शामिल हैं। दुर्ग सीएमएचओ डॉ. जेपी मेश्राम ने बताया कि जिले में 81 नए संक्रमित मिलने के बाद यहां की पॉजिटिविटी दर बढ़कर 8.8% पहुंच गई है। यह दर संक्रमण की श्रेणी में आती है।
नए मिले मरीजों के बाद जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 388 पहुंच गई है। जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक पिछले 14 दिनों(जुलाई) में जिले में 596 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं पिछले मात्र तीन दिनों में 196 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
इन बढ़ते आंकड़ों को देखकर स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। सीएमएचओ डॉ. मेश्राम का कहना है कि उन्होंने अधिक से अधिक सैंपलिंग के निर्देश दिए हैं। इसके लिए जिले में जांच केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है।