अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

उपराष्ट्रपति धनखड़-लोकसभा स्पीकर ने संसद के संयुक्त संत्र को संबोधित किया

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली: संसद के चालू शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन संविधान सभा की ओर से संविधान को अंगीकार किए जाने के 75 साल पूरे हो रहे हैं. इस मौके पर मनाए जाने वाले संविधान दिवस पर आज संसद के दोनों सदनों का संयुक्त सत्र आहूत किया गया है. इस मौके पर संविधान के निर्माण और इसकी ऐतिहासिक यात्रा से जुड़ी शॉर्ट फिल्म भी दिखाई जानी है

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने अपने संबोधन में आर्थिक प्रगति से लेकर वैश्विक मान्यताओं तक, आजादी के बाद की प्रगति यात्रा का जिक्र किया और संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर को भी याद किया. उन्होंने ‘हम भारत के लोग’ से संविधान की शुरुआत से लेकर संविधान की प्रस्तावना का जिक्र किया और कहा कि समय आ गया है कि हम मूलभूत कर्तव्य का पालन करते हुए राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत पर चलें और 2047 तक विकसित भारत के निर्माण में योगदान दें. समतामूलक समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं. लोगों की आकांक्षा पूरी करने में अपना योगदान दें

See also  अमृतसर में पाकिस्तानी ड्रोन ने की घुसने की कोशिश, BSF के जवानों ने मार गिराया