उनकी शादी करीब थी पर जब नहीं सही गई दूरी तो खंडहर में मिलने पहुंचे और जो कुछ हुआ…
रेलवे कॉलोनी के पास संदिग्ध स्थिति में एक प्रेमी युगल को पुलिस ने हिरासत में लिया। दोनों को थाने लाकर पूछताछ की गई।
दोनों को सामाजिक मर्यादा में पूरा भरोसा था। शादी तय होने के बाद फोन पर होने वाली बातचीत में हमेशा एक-दूसरे को ‘लाज़मी है कि तुम मुझसे पर्दा करो’ की नसीहत देते थे। लेकिन जब ‘सही जाए ना अब दूरी’ वाली स्थिति हुई तो दोनों एक रेलवे के खंडहर भवन के पास पहुंच गए। वहीं किसी की नजर उन पर पड़ गई। इसके बाद जो कुछ हुआ उसे शायद दोनों ताउम्र न भूल सकें।
ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र स्थित रेलवे कॉलोनी के पास संदिग्ध स्थिति में एक प्रेमी युगल को पुलिस ने हिरासत में लिया। दोनों को थाने लाकर पूछताछ की गई। जिसमें बताया कि दोनों की शादी तय हो गई है। मिलने के लिए वहां आए थे। इसके बाद सत्यापन के लिए पुलिस ने दोनों के स्वजनों को बुलाया।
उन्होंने भी पुलिस को बताया कि अगले माह दोनों की शादी होने वाली है। इसके बाद पुलिस ने दोनों को मुक्त कर दिया। साथ में उन्हें सार्वजनिक मर्यादाओं को भी बनाए रखने की सलाह दी गई। इस दौरान वहां पहुंचे दोनों के परिजनों ने भी इस तरह की मर्यादा बनाए रखने की सलाह दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने रेलवे क्वार्टर के परित्यक्त भवन के पास झाड़ी से दोनों को हिरासत में लिया था।