अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, Udaipur Murder Case: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) से एक दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) का समर्थन करने वाले एक दर्जी की उसकी दुकान में घुसकर हत्या कर दी गई है, हत्यारों ने बेरहमी से दर्जी का गला काट दिया।
धारदार हथियार से काटा दर्जी का गला
बता दें कि उदयपुर में ये वीभत्स घटना मालदास स्ट्रीट इलाके में हुई। दर्जी पर धारदार हथियार से हमला किया गया, मृतक ने कुछ दिन पहले नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए थे। हमलावर मंगलवार को दिनदहाड़े उसकी दुकान में घुसे और तलवार से कई वार किए और उसका गला काट दिया। इस पूरे हमले का वीडियो भी बनाया। इतना ही नहीं आरोपियों ने घटना के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी ली है। शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए उदयपुर जिले में 24 घंटे के लिए नेट बंद कर दिया गया है।
उधर, वारदात के विरोध में हाथीपोल, घंटाघर, अश्वनी बाजार, देहली गेट और मालदास स्ट्रीट का बाजार बंद है। शव अब भी दुकान के बाहर ही पड़ा है।
नाप देने के बहाने दुकान में दाखिल
कन्हैयालाल तेली (40) की धानमंडी स्थित भूतमहल के पास सुप्रीम टेलर्स नाम से दुकान है। मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे बाइक सवार 2 बदमाश आए। कपड़े का नाप देने का बहाना बनाकर दुकान में घुसे। कन्हैयालाल कुछ समझ पाते तब तक बदमाशों ने हमला बोल दिया। उन पर तलवार से कई हमले किए। मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
FSL टीम मौके पर पहुंची
सूचना पर धानमंडी समेत घंटाघर और सूरजपोल थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस के आला अधिकारी और FSL टीम मौके पर है। टीम ने मौके से सबूत जुटाए। घटना के बाद नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी SP को फोन कर घटना की जानकारी ली। उन्होंने निष्पक्ष जांच करते हुए आरोपियों को जल्द पकड़ने की बात कही।
आधा दर्जन इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात
घटना की खबर लगते ही कलेक्टर तारा चंद मीणा, एसपी मनोज चौधरी मौके पर पहुंचे। शव फिलहाल मौके पर ही पड़ा है। परिजन हंगामा कर रहे हैं। खेरवाड़ा से पुलिस की अतिरिक्त टुकड़ियों को बुलाया गया है। शहर के 5 इलाकों में बाजार बंद कर दिए गए हैं। लोग मौके पर प्रदर्शन करने भी पहुंचे हैं।