अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

उत्तराखंड के होनहार युवा अंकित जोशी का नासा में हुआ चयन

अल्मोड़ा। उत्तराखंड राज्य आज हर क्षेत्र में एक उभरता हुआ राज्य बन रहा है। इसका मुख्य श्रेय जाता है, उत्तराखंड के होनहार युवाओं को जो अपनी मेहनत और हुनर के दम पर सफलता की सीढ़िया चढ़ते जा रहे हैं। आए दिन ऐसी खबरें सामने आती रहती है जहां उत्तराखंड के युवा उत्तराखंड को अपनी सफलता से गौरवंतित महसूस कराते हैं। ऐसी ही एक और खबर सामने आ रही है, जहां उत्तराखंड राज्य के होनहार बेटे ने अपनी मेहनत के दम पर विश्व प्रसिद्ध नासा में अपनी जगह बना ली है। नैशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एजेंसी एक ऐसी संस्था है जहां पर कार्य करना शायद युवा का सपना होता है। इस सपने को साकार करते हुए राज्य के नैनीताल के अंकित जोशी ने नासा में अपनी जगह बना ली है। उनका चयन नासा में एशिया समन्वयक के पद पर हुआ है। बताते चलें कि वह इससे पहले भी कई स्थानों पर आपदा प्रबंधन एवं जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में वैज्ञानिक के रूप में काम कर चुके हैं। उन्हें अंतरराष्ट्रीय विकास के क्षेत्र में कार्यक्रम प्रशासन, जलवायु परिवर्तन, आपदा प्रबंधन व सतत विकास आदि के कार्यों का 11 वर्ष का अनुभव है। नासा में चयन के बाद अब वह सर्विर साइंस कोओर्डिनेशन ऑफिस के कोर मेंबर के रूप में कार्यरत रहेंगे।

अंकित जोशी मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के रानीखेत क्षेत्र के रहने वाले हैं। वे बताते हैं कि उन्हें बचपन से ही अंतरिक्ष में काफी रुचि थी। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नैनीताल के शेरवुड कॉलेज से प्राप्त की है। उस के बाद उन्होंने डेनमार्क और सिंगापुर से अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखी। अंकित को पर्वतारोहण का भी शौक है। उन्होंने नेहरू पर्यावरण संस्थान उत्तरकाशी से पर्वतारोहण का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। यही नहीं, अंकित 18 हजार से अधिक ऊंचाई वाली चोटियों को भी फतह कर चुके हैं।

अंकित नासा मार्शल स्पेस फ्लाइट सेंटर के हिंदुकुश और दक्षिण पूर्वी एशिया के लिए नासा द्वारा उपग्रह से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर जलवायु परिवर्तन, कृषि, भू-उपयोग और पारिस्थिकीय विषयों पर निर्णय लेने के लिए संबधित देशों को सहायता प्रदान करने का कार्य करेंगे। वे नेपाल स्थित अंतरराष्ट्रीय संस्था आईसीमोड और बैंकाक के एशियन प्रीपेयरर्डनेस सेंटर के कार्यों का भी सर्वेक्षण करेंगे। अभी अंकित सर्विर के एशिया के बैंकाक स्थित कार्यालय में सेवा प्रदान कर रहे हैं।

See also  Hot Kriti sanon in saree कृति सेनन का बोल्ड अंदाज देख उड़ जाएंगे होश