अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

इस साल करोड़ों की शराब बिक्री से धमतरी जिले ने बनाया रिकॉर्ड

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, धमतरी।  जिले में मदिरा प्रेमियाें ने जमकर जाम छलकाया है. यहां इस साल करोड़ की शराब बिक्री हुई है. आबकारी विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, धमतरी में रोजाना एक करोड़ से ज्यादा के शराब की बिक्री होती है. आबकारी विभाग धमतरी जिले को कमाऊ पुत के रूप में देख रहा है. बता दें कि शराब बिक्री से सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व की प्राप्ति होती है. इस राजस्व की कमाई में धमतरी का अहम योगदान सामने आया है. बता दें कि धमतरी जिले में 27 शराब दुकानें हैं. इनमें से 11 शहर के भीतर हैं. बीते साल नवम्बर से इस साल नवंबर की बात की जाए तो धमतरी में 3 अरब से ज्यादा रुपए की शराब बिक्री हुई है. आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले साल की तुलना में इस साल 15 फीसदी से ज्यादा शराब बिकी है.

See also  रायपुर - हनी ट्रैप: 10 से अधिक लोगों को फंसाकर पति-पत्नी ने बनाया अश्लील वीडियो...