अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

इस मुस्लिम व्यक्ति ने लक्ष्मी मंदिर के अंदर घुस कर गहने चुराए व तोड़फोड़ की, पढ़िए पूरी खबर

असम के बररपेटा जिला के क्योटकुची इलाके में देर रात एक चोर ने लक्ष्मी मन्दिर में घुस कर चोरी की। यह घटना रात को उस वक्त घटित हुई जब लोग अपने घरों में सोये हुए थे। चोर ने मन्दिर में घुस कर लक्ष्मी की प्रतिमा को तोड़ा व उनको पहनाए गए सोना व चांदी के गहनें को चोरी कर के चल दिया। वहीं उसने लक्ष्मी पूजा को लेकर लोगो के द्वारा लगाए गए पोस्टर-बैनर को भी फाड़ दिया।

उक्त व्यक्ति चोरी कर के भाग ही रहा था की वहां के स्थानीय लोग ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। व्यक्ति का नाम रफीकुल अली है। पुलिस ने ग्रामिणों की तहरीर पर रफीकुल अली के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

See also  छत्तीसगढ़ : मंत्रिपरिषद के निर्णय...