अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

इस डायरेक्टर ने खोला सोनाली फोगाट की मौत से जुड़ा राज, कहा- मौत से 20 दिन पहले सोनाली ने सुधीर….

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, मुंबई। बीजेपी नेता और ‘बिग बॉस’ की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकीं सोनाली फोगाट की हत्या मामले में हर रोज कोई न कोई नया खुलासा हो रहा है। अब बॉलीवुड के एक फिल्म डायरेक्टर ने इस मामले में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। यूपी के सीतापुर के रहने वाले बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर मोहम्मद अकरम अंसारी ने सोनाली फोगाट की मौत के बारे में कई राज खोले हैं। खबर है कि मोहम्मद अकरम अंसारी ने खुद बताया है कि सोनाली फोगाट ने अपनी मौत से करीब 20 दिन पहले ही उनसे बात की थी। मोहम्मद अकरम अंसारी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी सोनाली से जब आखिरी बार बात हुई थी तो वह काफी परेशान नजर आ रही थीं। मोहम्मद अकरम ने सोनाली फोगाट को 12 इवेंट्स में काम देने के लिए फोन किया था, जिसके लिए करीब डेढ़ करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट साइन होना था। लेकिन सोनाली ने उनसे फोन पर साफ कह दिया था कि वह सुधीर को एक भी पैसा न दें।

सोनाली और सुधीर को लेकर डायरेक्टर का खुलासा

मोहम्मद अकरम अंसारी ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में बताया कि सोनाली फोगाट के पीए व उनके हत्या के मुख्य आरोपी सुधीर सांगवान से सोनाली काफी परेशान चल रही थीं। अकरम अंसारी के मुताबिक, सोनाली ने उन्हें फोन पर बताया था कि सुधीर के पास उनके खिलाफ कुछ ऐसे इंटिमेट वीडियो हैं, जिनकी वजह से वह उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है। आपको बता दें कि सोनाली के पीए सुधीर सांगवान ही उनका सारा काम देखते थे। वहीं उनके सारे फैसले भी लेते थे।

सोनाली ने फोन पर अकरम से कही ये बात

डायरेक्ट अकरम अंसारी ने बताया कि जब सोनाली फोगाट की मौत से 20 दिन पहले उन्होंने काम के सिलसिले में सुधीर के फोन पर सोनाली से बात की तो उन्होंने तब सुधीर के सामने कह दिया कि जैसा वह कह रहा है, कर दो। लेकिन थोड़ी देर बाद उन्होंने साइड होते ही सोनाली कुछ और बात करने लगी थी।

See also  कश्मीर में पाकिस्तानी संगठन ही आतंकवाद की वजह : अमित शाह

सोनाली ने कहा था- सुधीर की वजह से डिप्रेशन में हूं

मोहम्मद अकरम ने इंटरव्यू में बताया- सोनाली फोगाट ने थोड़ा साइड में आकर मुझसे फोन पर कहा था कि वह डिप्रेशन में चल रही हैं और सुधीर से बहुत परेशान रहने लगी हैं। सोनाली फोगाट ने यह भी कहा था कि काम को लेकर जो एग्रीमेंट किया जाएगा, उसका पैसा वह सुधीर को बिल्कुल न दें, नहीं तो उन्हें कुछ भी नहीं मिलेगा। मोहम्मद अकरम ने बताया कि सोनाली फोगाट ने सुधीर से उनका नंबर लेकर उनसे मिलने और फिर मीटिंग करने की बात कही थी।

सोनाली का सुधीर के साथ था खास रिश्ता

मोहम्मद अकरम ने बताया कि जब भी सोनाली फोगाट को फोन किया जाता था तो उनका फोन हमेशा सुधीर ही उठाते थे। उन्होंने जब इसकी वजह सोनाली से पूछी थी तो उन्होंने कहा था कि इंसान से कुछ गलतियां हो जाती हैं और उन्हें छिपाने के लिए वह और गलतियां करता चला जाता है। मोहम्मद अकरम ने बताया कि सोनाली ने सुधीर के साथ अपने रिश्ते की बात कबूली थी। सोनाली ने कहा था कि शुरुआत में सुधीर और उनके बीच सबकुछ ठीक था, लेकिन बाद में सब खराब होता चला गया।

सोनाली फोगाट को ब्लैकमेल करता था सुधीर

सोनाली फोगाट ने उस दिन फोन पर मोहम्मद अकरम से कहा था- मैं सुधीर की वजह से डिप्रेशन में हूं। सुधीर की नजर मेरी संपत्ति पर है। सोनाली ने अकरम से कहा था कि वह कभी भी सुधीर से न तो बात करें और न ही उन्हें एग्रीमेंट का कोई भी पैसा दें। मोहम्मद अकरम ने बताया- सुधीर सोनाली के इस काम के लिए तैयार हो गया था और फिर उसने एग्रीमेंट साइन करने के लिए मुझे दिल्ली या हिसार आने के लिए कहा। हालांकि इसके लिए कोई तारीख तय नहीं हुई थी।

See also  PM MODI ने तेजस्वी यादव को किया फोन, जाना लालू यादव की सेहत का हाल

जबरन ऑनलाइन पैसे मांग रहा था सुधीर

फिर एक दिन सुधीर अचानक ही बिना बताए सोनाली को लेकर हिसार आ गया और मुझसे फोन करके एग्रीमेंट के लिए कहने लगा। मोहम्मद अकरम ने बताया- सुधीर उन पर पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर करने के लिए दबाव बना रहा था लेकिन मैंने ये कहते हुए इनकार कर दिया कि वह सोनाली फोगाट से मिलकर उन्हें काम समझाए बिना मैं पैसे नहीं दूंगा।

23 अगस्त को गोवा में हुई थी सोनाली की मौत

जानकारी के अनुसार सोनाली फोगाट की मौत गत 23 अगस्त को गोवा में हुई थी। शुरुआत में उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही थी लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सोनाली फोगाट के शरीर पर गंभीर चोटों की बात कही गई। इसके बाद सोनाली के परिवार ने उनकी हत्या की आशंका जताई। परिवार ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और सोनाली के खास दोस्त सुखविंदर पर शक जताया। पुलिस ने सुखविंदर और सुधीर सांगवान को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उन्होंने सोनाली को जबरन ड्रग्स देने की बात भी कबूल कर ली है।