अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

धर्म - ज्योतिष

इस चालीसा के बिना अधूरी है हनुमान जन्मोत्सव पूजा, जानिए लाभ, महत्व

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, हनुमान जन्मोत्सव  2025: इस बार 12 अप्रैल 2025 को हनुमान जन्मोत्सव का महापर्व है। इस तिथि पर जगह-जगह भजन-कीर्तन, जागरण, पाठ, भंडारे व पूजा का भव्य आयोजन किया जाता है। इस दौरान पूजा के समय हनुमान चालीसा का पाठ करना और भी लाभकारी माना जाता है। मान्यता है कि यदि सच्चे भाव से हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाए, तो साधक को सभी नकारात्मक शक्तियों से मुक्ति प्राप्त होती हैं। ऐसे में आइए इस चालीसा के बारे में जानते हैं| हनुमान चालीसा के लाभ और महत्व

हनुमान चालीसा के लाभ और महत्व
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कलियुग में एक मात्र हनुमान जी ही जीवित देवता हैं और वह सदैव अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं। इसलिए हनुमान जी की पूजा में श्री हनुमान चालीसा पाठ अवश्य करें। कहा जाता है कि इस चालीसा के प्रभाव से व्यक्ति के मन से सभी डर भय, चिंता और तनाव दूर होते हैं। इसके अलावा साधक के बल में वृद्धि और मानसिक शांति मिलती हैं। वहीं ज्योतिषियों के मुताबिक इसका पाठ करने से मंगल ग्रह के नकारात्मक प्रभावों से राहत प्राप्त होती है।

हनुमान चालीसा :
दोहा:
श्रीगुरु चरन सरोज रज निजमनु मुकुरु सुधारि।

                   बरनउँ रघुबर बिमल जसु जो दायकु फल चारि।।

                   बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन-कुमार।

                   बल बुधि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार।।

 

See also  Karwa chauth 2019: करवा चौथ पर जानें क्या होती है सरगी और कैसे जुड़ा है सेहत से इसका संबंध

Related posts: