अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

विदेश

इस आदमी ने छोड़ी ऐसी गैस कि मर गए मच्छर सारे, कंपनी से हुई डील के बाद जांच में जुटे वैज्ञानिक…

इन दिनों ये बात बहुत तेजी से चर्चा में आ रही है कि क्या आदमी के पाद (Fart) से मच्छर मर सकता है। जी हां, ऐसा हुआ है। एक युवक है जिसकी जहरी़ले पाद में इतनी पॉवर है कि उससे मच्छर तक मर जाते हैं। अविश्वसनीय है पर अब शोधकर्ता इस युवक के पाद के रसायनों की जांच कर रहे हैं।

इस युवक की गैस में इतनी पॉवर है कि लगभग 20 फीट की दूरी तक सारे मच्छर मर जाते हैं। ये सूचना द मिरर अखबार ने प्रकाशित की है। उसके मुताबिक, ये युवक अपने जहरीली गैस के कथित प्रभाव का दावा कर रहा है।

48 वर्षीय वामिरामा का दावा है कि अब उसकी गैस से मच्छर मारने वाला विकर्षक बनाया जाने वाला है। इसके लिए एक कम्पनी ने उसे हायर किया है। जो वामिरामा का दावा है कि कुछ शोधकर्ता उसकी जहरीली पाद के रसायनों का शोध करने के लिए उसे ढेर सारा रुपया दे रहे हैं।

युगांडा देश में रहने वाले इस युवक ने अपनी पाद (गैस) की बदौलत अपने गांव को मलेरिया की बीमारी से बचाया है। उसका दावा है कि वह अपनी जहरीले पाद से मच्छरों को मार सकता है।

See also  अब चीन ने बनाया अपना सूरज, होगा असली सूर्य से 10 गुना ज्यादा ताकतवर...