अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

समाचार

इस्लामिया ग्राउंड से एलान.. नहीं बनने देंगे दूसरा पाकिस्तान…

नागरिकता कानून के खिलाफ जुमे की नमाज के बाद इस्लामिया ग्राउंड पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। भारी भीड़ के बीच आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह देश को तोड़ना चाहते हैं लेकिन अब एक और पाकिस्तान नहीं बनने दिया जाएगा। अगर नागरिकता कानून वापस न लिया गया तो 15 दिन बाद जेल भरो आंदोलन शुरू किया जाएगा। मौलाना तौकीर ने कहा कि नागरिकता कानून पूरे मुल्क के लिए तकलीफदेह है। अनुसूचित जाति वर्ग को भी यह फैसला कबूल नहीं है। मोदी और शाह मुसलमानों से इस कदर दुश्मनी पर आमादा हैं कि देश को बर्बाद कर रहे हैं और बाबा भीमराव आंबेडकर का बनाया संविधान को बदलना चाहते हैं। बाबा साहब ने ही संविधान के जरिये सभी को बराबरी का हक दिया, आज संविधान को बदलकर फिरकापरस्ती के आधार पर कानून बनाया जा रहा है। मौलाना ने कहा कि देश देशद्रोही लोगों के कब्जे में है जिसे आजाद कराना है।

मुसलमानों को कमजोर समझकर उन पर भले ही ज्यादती की जाए, लेकिन जब तक मुसलमान बचे हैं, तभी तक देश बचा है। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई इस देश का गुलदस्ता हैं, इन्हें कोई अलग नहीं कर सकता। उन्होंने मोदी और शाह को हिटलर बताते हुए कहा कि कानून वापस नहीं हुआ तो 15 दिन बाद जेल भरो आंदोलन छेड़ दिया जाएगा।

इससे पहले खानकाह वामिकिया निशातिया के नायब सज्जादा मौलाना सैयद असलम मियां वामिकी, नबीरे आला हजरत मौलाना सिराज रजा खां, तहसीने मिल्लत सुहैब रजा खां, शहर इमाम मुफ्ती खुर्शीद आलम, भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष गुरदीप सिंह आदि ने भी संबोधित किया।

See also  भारत में 26/11 जैसा हमला करने की फिराक में है पाक और ISI, भटकल बंधुओं को सौंपी जिम्मेदारी...

संचालन आईएमसी प्रवक्ता डॉ. नफीस खां ने किया। इस दौरान दरगाह शाह शराफत मियां के सज्जादानशीन पीरे तरीकत शाह सकलैन मियां के साहबजादे अल्हाज गाजी मियां, भतीजे हमजा सकलैनी, इंतेखाब सकलैनी, तहसीने मिल्लत सूफी रिजवान रजा खां, सिफ्फान रजा खां, इकान रजा खां आदि मौजूद रहे।