अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

उद्योग छत्तीसगढ़ देश

इन्वेस्टर्स समिट में 15 हज़ार करोड़ से ज़्यादा का निवेश प्रस्ताव मिला

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली / रायपुर :  राजधानी नई दिल्ली में सोमवार को आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में अलग – अलग उद्योग समूहों ने करीब 15 हज़ार करोड़ रूपए के निवेश का प्रस्ताव दिया है। इनमें से सॉफ्ट ड्रिंक निर्माता कंपनी पेप्सिको ने अपना प्लांट लगाने की इच्छा जताई है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शिरकत की और छत्तीसगढ़ में निवेश को लेकर कई उद्योगपतियों से निवेश के मामले में चर्चा की, उन्होंने निवेशकों को आश्वासन दिलाया की नई आद्योगिक नीति के ज़रिये उद्योगों को कर, भूमि और बिजली में छूट के साथ सिंगल – विंडो क्लीयरेंस जैसी सुविधाएँ देगी।

डिजिटल विंडो क्लीयरेंस 2.0 के ज़रिये अब सभी स्वकृतियों और लाइसेंस पाना आसान होगा। कई कारोबारियों ने सौर से लेकर सेमीकंडक्टर तक प्लांट लगाने की इच्छा जताई। इनमें से पॉलीमेटेक इलेक्ट्रॉनिक्स लि के एमडी ईश्वर नंदन ने सेमीकंडक्टर क्षेत्र में 1134 करोड़ , टेलीपेरफ़ोर्मन्स  के सीओओ आशीष जौहरी ने 300 करोड़ से बैंक ऑफिस केंद्र, मिक्रोमक्स के राजेश अग्रवाल ने सौर सेल निर्माण में 100 करोड़ के निवेश और केबल – वायर निर्माता पैरामाउंट कम्युनिकेशन्स के प्रवीण गुप्ता ने 250 करोड़, रिन्यू पावर लि के सुमंत सिन्हा ने पंप – स्टोरेज ग्रीन हाइड्रोजन में  सबसे ज़्यादा निवेश लगभग 11,500 करोड़ का प्रस्ताव दिया।

See also  सुब्रत राय के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट : पटना हाईकोर्ट ने दिया गिरफ्तार करने का आदेश