अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन संपादकीय

इनकम टैक्स विभाग और राज्य सरकार को ठेंगा दिखा रहे दलाल किसान

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर। रायपुर से लगे गांवों में कुछ ऐसे दलाल सक्रिय हो गए है जो गाइडलाइन कम हो और खरीदी मार्केट का भाव ज्यादा । दलाल ऐसे जमीनों को खोज कर उन खरीदारों को खोजते है जिनके पास काला धन यानि ( ब्लैक मनी ) होती है अभी हाल में अनादि टीम रायपुर से सटे भुरकोनी ग्राम पहुंची जहां ऐसे दलाल के बारे मे जानकारी मिली जो छापोरा निवासी है जो ऐसे ही जमीनों के काम को बड़े ही शातिर तरीके से करता है उसका अपना एक गिरोह है कार्य करता है उसका सरगना छापोरा निवासी साहू है ऐसा ग्रामीणों ने बताया। पूछा गया कि ऐसा कोई काम किए तो गारंटी के तौर पर प्रमाण के रूप मे भुरकोनी ग्राम के किसान से मिल कर शातिर दलाल के द्वारा ही भुरकोनी में 2,6400000/ दो करोड़ चौसठ लाख रुपए पर एकड़ में किसान से सौदा करवाया है और पक्के यानी चेक खाते में सरकारी रेट से रजिस्ट्री होगी जो बाजार मूल्य से बहुत कम होगा। इस तरह दलाल और किसान मिल कर करोड़ों रुपए की ब्लैक मनी को खपाने का काम निरंतर करने में लिप्त है उसी से खुद काली कमाई करते हैं।

इनकम टैक्स विभाग और राज्य को चुना लगा रहे है प्रथम दृश्य में दलाल और किसान की बातों से समझ पाना की ये इतने शातिर है नही समझ सकते पर जब उन्हें इस बात का भरोसा दिला दे तब सारी बात खुल के करते है और उसी ब्लैक मनी को फिर किसान को दूसरी जगह जमीन दिलाते है और वही पैसा दूसरे तक पहुंच जाता है इसके बदले मोटा कमीशन लेते है अपने कमीशन के लालच में एक गिरोह बना रखा है साथ ही ब्लैक मनी रखने वाले व्यापारी जिसने भुरकोनी में लिया है वहीं इनका संपर्क आगे काला धन रखने वालों से संपर्क जोड़ता है ये साथ ही ये आस पास की जमीनों पहले विवाद अपने साथियों से करवाते है फिर जमीन मालिकों से बाजार से बहुत कम कीमत में जमीन देने का दबाव बनाते है जमीनों की बाउंड्री बाल सरगना छापोरा अपने इशारे से तुड़वा कर खुद ही सैलामेंट का ऑफर देता है ऑफर के साथ जबरन कब्जा कर लेने की और जन हानि की धमकी देता है ऊंची पहुंच और असामाजिक तत्वों नशा करने वाले को जोड़ा रखा है अधिकारी भी उसके साथ है ऐसा सरगना का कहना है साथ ही जो सरगना है लंबे समय से लोकल राजनीति में भी सक्रिय है इसलिए सभी असामाजिक तत्वों को एकत्र कर उनको नशे की लत में धकेल रहा है।

See also  छत्तीसगढ़ : 'गाय, गांधी और गांव' की राह चली भूपेश सरकार

ऐसे दलाल को समय रहते नही कंट्रोल किया गया तो सरकार को चुना लगाने के साथ साथ गुंडा गर्दी लूट पाट चोरी और नशा खोरी में वृद्धि होगी समाज में अराजकता भय का वातावरण निर्मित होगा। कोई बड़ी वारदात कभी इन सबके द्वारा किया जा सकता है

  • सरगना