इटली में बड़ा ट्रेन हादसा सामने आया है, यहां पर दो ट्रेनों के बीच भिड़ंत हो गई है। इस हादसे में 17 लोग घायल हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार नॉर्दर्न इटली में इन दोनों ट्रेनों की भिड़ंत कम रफ्तार में हुई है जिसकी वजह से यह हादसा भीषण रूप नहीं ले सका।
अच्छी बात यह है कि इस हादसे में अभी तक किसी के मरने की खबर नहीं है, ना ही कोई गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद दमकल की टीम और ट्रेन ऑपरेटर्स ने इस बात की जानकारी दी है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।