अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। इजरायल पद्धति से बिना हथियार के कैसे आत्मरक्षा करे, निःशुल्क प्रशिक्षण के तहत आज के समय में आत्मरक्षा के विधि से सबको अवगत होना चाहिए, आप इजरायल विधि से बिना शस्त्र के आत्मरक्षा कर सकते हैं। उक्त बातें विजय कांत शर्मा ने सरयूपारीण ब्राम्हण सभा द्वारा आयोजित निःशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण के दौरान कही। लगभग तीन सौ युवक युवतियों को इजराइली पद्धति से बिना हथियार के आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया।
उन्होंने बताया कि आपकी ऊंगलियों, हथेली, पेन कंघी, कड़ा ऐसी सामान्य वस्तुये भी समय पर हथियार बन सकती है।
इस अवसर पर डॉ सुरेश शुक्ला, अध्यक्ष सरयूपारीण ब्राम्हण समाज ने कहा कि आज के समय मे महिलाओं बच्चियों को आत्मरक्षा के उपाय सीखने बहुत आवश्यक है। कार्यक्रम में डॉ देवाशीष मुखर्जी प्राचार्य, अजय तिवारी, सिद्धार्थ दास, राजेन्द्र शर्मा, एमएम उपाध्याय, जानकी उपाध्याय, कुसुम त्रिपाठी, बृजेश दीदी, सीमा पांडे, स्काऊट गाइड के टीचर, एनसीसी के छात्र आदि उपस्थित रहे।