अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

विदेश

इजराइल-हमास युद्ध: इराक ने गाजा को दान किया ईंधन

बगदाद। इराक ने गाजा पट्टी को 10 मिलियन लीटर ईंधन दान किया है। मीडिया ने यह जानकारी दी। इराकी सैन्य प्रवक्ता याह्या रसूल ने गुरुवार को मीडिया के हवाले से कहा, “10 मिलियन लीटर गैस तेल ले जाने वाला एक जहाज अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र से स्वेज नहर की ओर रवाना हुआ है।”

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रसूल ने कहा कि इराकी सरकार ने गाजा में फंसे फिलिस्तीनियों को भेजे गए शिपमेंट के बारे में मिस्र के अधिकारियों के साथ समन्वय किया था। 7 अक्टूबर को दक्षिणी इज़राइल पर फिलिस्तीनी प्रतिरोध आंदोलन हमास द्वारा किए गए हमले का जवाब देने के लिए इज़राइल गाजा में लगातार हवाई और जमीनी हमले कर रहा है। इज़राइली हमले में गाजा में 20 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं।

See also  Aaj Ka Rashifal 16 September 2022: इन 5 राशियों के लिए बेहद शुभ रहेगा शुक्रवार का दिन, होगा फायदा ही फायदा