अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

खेल

इंडिया वर्सेज वेस्टइंडीज सीरीज में रोहित-विराट के बीच होगी टकरार, फैंस हैं बेकरार…

साल 2019 का आखिरी पड़ाव आ गया है। एक महीना और फिर नए साल का आगाज हो जाएगा। इस साल टीम इंडिया वर्ल्डकप भले घर नहीं ला पाई मगर दो भारतीय बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जमकर रन बनाए। इसमें पहला नाम विराट कोहली का, तो दूसरे रोहित शर्मा हैं। इन दोनों के बीच साल भर नंबर वन बनने की होड़ लगी रही। कभी विराट अागे निकले तो कभी रोहित ने बाजी मारी। मगर साल के अंत तक कौन टाॅप स्कोरर बनेगा, यह देखना दिलचस्प होगा।

कौन बनेगा टाॅप स्कोरर 
भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल अब सिर्फ तीन वनडे और खेलने हैं। दिसंबर में वेस्टइंडीज टीम भारत दौरे पर होगी। कैरेबियाई भारत के खिलाफ तीन-तीन मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज खेलेंगे। इस सीरीज का आगाज टी-20 के साथ होगा जबकि साल के आखिर में तीन वनडे खेले जाएंगे। इन तीन मैचों में विराट-रोहित में जो ज्यादा रन बनाएगा, वह नंबर वन की कुर्सी पर बैठ जाएंगे। मौजूदा आंकड़ों पर नजर डालें, तो इस समय विराट 1288 रनों के साथ टाॅप इंडियन स्कोरर बने हुए हैं मगर हिटमैन रोहित उनसे ज्यादा पीछे नहीं है। रोहित ने इस साल 1232 रन बनाए लिए हैं और अपने कप्तान से बस 56 रन पीछे हैं। ऐसे में भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज तय करेगी कि आखिर में कौन बाजी मारेगा।

शतकों में रोहित हैं आगे
इस साल सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट देखें तो यहां रोहित शर्मा का नाम सबसे पहले आता है। रोहित ने इस साल कुल 6 शतक अपने नाम किए हैं। इसमें पांच शतक तो उन्होंने वर्ल्डकप में ठोंके थे। वहीं कप्तान विराट कोहली के नाम हिटमैन से एक शतक कम है। विराट अब तक 2019 में पांच शतक लगा चुके हैं।

See also  क्या भारत की हार के लिए जिम्मेदार है वॉशिंगटन सुंदर? जानिए टीम इंडिया ने की कौनसी गलतियां?

सिक्सर किंग तो रोहित हैं
सिक्सर किंग की बात करें तो, यहां रोहित का जलवा बरकरार है। रोहित ने इस साल भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा 30 छक्के लगाए हैं। रोहित के आसपास भी कोई नहीं है, विराट ने जहां 8 छक्के लगाए हैं वहीं धोनी के नाम 11 छक्के दर्ज हैं।