अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

खेल

इंग्लैंड के ही खिलाफ खेला था भारत ने वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल, कुछ ऐसा है टीम का रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है जहां उनका मुकाबला 10 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ होने जा रहा है। टीम इंडिया ने अपने ग्रुप में टॉप किया है और उम्मीद की जा रही है कि वह इस बार नॉकआउट स्टेज में भी बढ़िया परफॉर्म करेंगे। लेकिन इंग्लैंड के खतरे को हम कम नहीं आंक सकते हैं क्योंकि यह विश्व की सबसे धाकड़ टीमों में से एक है। भारत ने अंतिम आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 में जीता था और अब विश्व कप उठाने का रोहित शर्मा के लिए उचित समय है। आइए देखते हैं वर्ल्ड कप के इतिहास में भारतीय क्रिकेट टीम का सेमीफाइनल में प्रदर्शन कैसा रहता है।

इंग्लैंड के ही खिलाफ हुआ था पहला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल

भारत ने अपना पहला वर्ल्ड कप सेमी फाइनल 1983 में इंग्लैंड के ही खिलाफ खेला था और मैनचेस्टर में जीतने में कामयाबी भी दर्ज की थी। तब भारत को 6 विकेट से जीत मिली थी। इसके बाद बारी आती है 1987 के विश्व कप सेमीफाइनल की जो इंग्लैंड के खिलाफ हुआ था। यह वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल भारत में हुआ था और यह मुकाबला मुंबई में खेला गया था जहां अंग्रेजों ने भारत को 35 रनों से मात देने में कामयाबी हासिल की थी। इसके बाद भारतीय टीम बहुत लंबे समय तक विश्व कप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी लेकिन 1996 का वर्ल्ड कप एक बार फिर से भारत में होता है और टीम इंडिया यहां पर श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में हार जाती है।

जब केन्या भी सेमीफाइनल में पहुंच गया था-

यह एक शर्मनाक हार थी क्योंकि भारत ने अपने पूरे ओवर भी नहीं खेले थे और दर्शकों ने उत्पात मचा दिया था जिसके चलते मैच श्रीलंका के नाम घोषित कर दिया गया था। तब विनोद कांबली को रोते हुए देखा गया और उसके बाद उनके करियर का अंत ही हो गया था। इसके बाद टीम इंडिया 2003 के आईसीसी वर्ल्ड कप में पहुंचती है जहां वह डरबन में केन्या को 91 रनों से मात देकर फाइनल में भी जाती है। हालांकि भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार गया था। इसके बाद भारत ने 2011 में आईसीसी वर्ल्ड कप 50 ओवर में पाकिस्तान को मोहाली में सेमीफाइनल में हराया था और 19 रनों से जीतकर श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में फाइनल मुकाबला खेला था। भारतीय टीम को 2019 में इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप में भी काफी कामयाबी मिली और लीग स्टेज में टॉप करते हुए सेमीफाइनल में पहुंचे थे लेकिन यहां पर न्यूजीलैंड ने उनको सेमीफाइनल में मात दी और उसके बाद महेंद्र सिंह धोनी का करियर खत्म हो गया था।

See also  एडम गिलक्रिस्ट ने कहा- इसके जैसा विकेटकीपर दुनिया में कोई और नहीं है, नाम है चौंकाने वाला...

टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम का रिकॉर्ड-

अभी तक जितने भी विश्वकप हुए सभी 50 ओवर के फॉर्मेट में थे क्योंकि तब T20 का चलन नहीं था। भारत ने 2007 में T20 फॉर्मेट में पहला विश्व कप खेला और यहां पर आस्ट्रेलिया को 15 रनों से सेमीफाइनल में मात देने में कामयाबी हासिल की। यहां फाइनल में पाकिस्तान को भी टीम इंडिया ने मात दी थी। T20 वर्ल्ड कप 2014 में भी भारत सेमीफाइनल में पहुंचा और ढाका में साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराने में कामयाब भी रहा। भारत ने 2016 में हुए T20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ मात खाई और मुंबई में हुआ यह मुकाबला कैरेबियाई टीम 7 विकेट से जीतने में कामयाब हुई थी।