अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य

आश्रम के तीन दर्जन बच्चों को आई फ्लू, स्वास्थ्य टीम पहुंची

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर।

धमतरी। नगरी ब्लॉक के करैहा स्थित आदिवासी बालक आश्रम के 39 बच्चे आई फ्लू से संक्रमित पाए गए हैं | जानकारी मिलने के बाद आश्रम पहुंची नगरी स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने चेकअप के बाद आईड्रॉप दिया है. आश्रम में कुल 56 बच्चे निवासरत हैं |
आई फ्लू कैसे ठीक करे?
आई फ्लू से आराम के लिए आँखों की गर्म या ठंडी सिकाई करें। किसी तरह के साफ कॉटन के कपड़े या तौलिए को गर्म कर के आँखों पर रखें। तौलिए या कपड़े को गर्म पानी में भीगो कर भी या आइसक्यूब लपेट कर आँखों पर रखा जा सकता है। यदि आप आई फ्लू जैसी बीमारी से ग्रसित होते है तो कॉन्टैक्ट लेंस लगाने से बचें।
See also  Guru Purnima 2022: आज गुरु पूर्णिमा पर एक साथ हो रहा है 9 शुभ योगों का महासंयोग, जानिए शुभ मुहूर्त और गुरु की उपासना का तरीका